राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डॉ अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुकऑफ़ रिकॉर्ड में शुमार

राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डॉ अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुकऑफ़ रिकॉर्ड में शुमार
राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डॉ अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुकऑफ़ रिकॉर्ड में शुमार

·         शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने  के लिए बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

·         कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी की प्रैक्टिस व शिक्षा देने की जताई चाह

इंदौर: उदयपुर राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डॉ अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल ह गया है । डॉ अरिंदर सिंह को आज इंदौर में आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया गया जिसके बाद देश विदेश से उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है । 

डा अरविन्दर सिंह प्रथम  ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर है, जिनको मेडिकल साइंस के अलावा  विभिन्न क्षेत्रो में भी  महारत हासिल है जैसे कि मैनेजमेंट, क़ानून, विशेषज्ञ , कोस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि। उनके पास कुल 123 डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट है , जिसमे से  77 ऐकडेमिक व 46 नॉन-एकेडेमिक प्रमुख है।  डा सिंह ने 2009 में आईआईएम टॉप करने वाले भारत के प्रथम डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया था। आईआईएम करते हुए ही उनको 2008 में उस वर्ष का सबसे बड़ा 90 लाख का पैकेज स्कॉटलैंड से मिला था पर डा सिंह ने उस पैकेज को ठुकरा कर भारत देश में रहकर कार्य करने का फैसला लिया।  डा सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा निशानेबाज़ी में गोल्ड मैडल, स्कूबा डाइविंग का रिकॉर्ड, बिज़नेस लीडर अवार्ड जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है। 

डॉ सिंह अभी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व  पैथोलॉजी के क्षेत्र में अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर व सीईओ हैं।  डॉ सिंह ने ऑक्सफ़ोर्ड , यू के , अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन, कैनेडियन बोर्ड ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन, इंटरनेशनल अकादमी ऑफ़ स्वीडन तथा जर्मनी से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी , एस्थेटिक मेडिसिन, सौंदर्य शास्त्र व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी , मेडिकल लेज़र आदि विषयो में विभिन्न डिप्लोमा व सर्टिफकेट हासिल कर राजस्थान के प्रथम इंटरनेशनल  बोर्ड सर्टिफाइड कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट व एस्थेटिक फिजिशियन होने का भी गौरव प्राप्त किया। डा सिंह को कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने भी हाल ही में सम्मानित किया।

डॉ सिंह का मानना है कि मेडिकल के क्षेत्र में क़्वालिटी अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः  डा सिंह के  नेतृत्व में अर्थ स्किन सेंटर भारत का प्रथम QAI क़्वालिटी प्रमाणित सेंटर बना तथा साथ ही में अर्थ डायग्नोस्टिक भी साउथ राजस्थान का पहला डायग्नोस्टिक सेंटर है जिसको NABL व NABH दोनों क़्वालिटी प्रमाणपत्र प्राप्त है।

डॉ सिंह ने अभी हाल ही में इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेज़र की स्थापना भी की है जिसको लंदन से मान्यता व यूसए  से रजिस्ट्रेशन प्राप्त है।  डॉ सिंह ने आशा जताई की इस सेंटर से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी रोज़गारपरक कोर्स करेंगे और मेडिकल क्षेत्र में भी यह इंस्टिट्यूट ट्रेनिंग व सर्टिफकेशन उपलब्ध करवाएगा।  इसके अंतर्गत मेडिकल कॉस्मेटोलॉजी, एस्थेटिक्स व मेडिकल लेज़र  के डिप्लोमा, फ़ेलोशिप्स की ट्रेनिंग होगी।