प्रभारी सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन, 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान, जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण सहित 5 सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन, 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान, जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण सहित 5 सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
  • प्रभारी सचिव ने बच्चों से बातचीत की तथा पोषाहार चखकर जांची गुणवत्ता
  • प्रभारी सचिव ने निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

जालोर . जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को कतरोसन में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक व पाइप लाइन कार्य, विभिन्न विद्यालयों में मिड-डे-मील व्यवस्था, शौचालय में साफ-सफाई, आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन का निरीक्षण, जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य तथा 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरोसन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवना व सांफाड़ा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर में मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की। 

प्रभारी सचिव ने मिड-डे-मील चखकर जांची गुणवत्ता

उन्होंने मिड-डे-मील के तहत बच्चों से बातचीत कर पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने सभी स्कूलों में मिड-डे-मील के तहत गुणवत्तापूर्वक भोजन व प्रत्येक दिन हरी सब्जी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शौचालय की साफ-सफाई रखने व मानसून आने पर अधिकतम वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कतरोसन में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक व पाइप लाइन कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

आंगनवाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

प्रभारी सचिव ने जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण का किया अवलोकन

प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के साथ ही निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर ठेकेदार को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र प्रजापति, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।