शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय-सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक
- शिक्षा, चिकित्सा सहित समाज कल्याण के हर क्षेत्र में भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया-उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.विश्नोई
- जालोर भामाशाहों की भूमि -मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
- दादाल ग्राम स्थित श्रीमती शान्ति देवी चतरमल जी जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण
जालोर . राज्य के सहकारिता एवं नागरिक उड्यन मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय है। जालोर जिले के दादाल ग्राम में श्रीमती शान्ति देवी चतरमल जी जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 7 करोड़ की लागत से अधिक राशि से नवनिर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने अपने उद्बोधन में भामाशाह द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से जालोर जिले के बच्चे पढ़-लिखकर प्रशासनिक, चिकित्सा, इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

विज्ञापन
समारोह में विशिष्ट अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा सहित समाज कल्याण के हर क्षेत्र में भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के प्रत्येक गांव-ढाणी तक ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हो रहा है। राज्य सरकार के दो वर्ष के अल्पकालिक समय में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं जिसके फलस्वरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत को साकार करने में सहयोग मिला हैं। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर जिला भामाशाहों की भूमि है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अतुलनीय रहा है। पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीसी के माध्यम से जुड़कर भामाशाह परिवार को आभार जताते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

समारोह के दौरान भामाशाह परिवार द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले स्व. मलसिंह परिवार का आभार जताया गया। समारोह से पूर्व अतिथियों द्वारा नवनिर्मित विद्यालय का फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जसराज राजपुरोहित, दानाराम चौधरी, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, पुखराज विराणा, मंजू सोलंकी, प्रकाश छाजेड़, नैनमल लखारा सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्कूल छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।