रामसीन पुलिस ने करिश्मा जैन आत्महत्या प्रकरण का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- आरोपी पर प्रेम सम्बन्ध बनाकर करिश्मा के अश्लील फोटो व वीडीयो बनाकर उसको वायरल करने का ब्लैकमेल कर शादी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप
- मृतका करिश्मा जैन की शादी दूसरी जगह तय होने से आरोपी द्वारा अपने आप को ज्योतिष शास्त्र का ज्ञाता बताकर एवं उनके अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना जिससे परेशान होकर करिश्मा द्वारा आत्महत्या करने की घटना हुई
जालोर. रामसीन थाना पुलिस ने करिश्मा जैन मृत्यु प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालोर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह इंदौलिया के निर्देशानुसार करिश्मा जैन आत्महत्या प्रकरण का खुलासा करने हेतु एएसपी मोटाराम गोदारा एवं भीनमाल उपाधीक्षक शंकरलाल मंसुरिया के सुपरविजन में रामसीन थानाधिकारी अरविन्द कुमार पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तकनीकि विश्लेषण व गहन अनुसन्धान के दौरान अलग-अलग संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व अनुसन्धान से संदिग्ध ओझा प्रदीप पुत्र मदनलाल श्रीमाली निवासी ब्रहमपुरी पोल सिवाणा जिला बालोतरा हाल बापा सीताराम भाग्योदय शॉपिग सेन्टर कपोदरा सूरत सिटी गुजरात को दस्तयाब किया। उसके बाद गहन तकनीकी अनुसन्धान किया जाकर प्रेमी ओझा प्रदीप को 20 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
आरोपी के जीजा के पूर्व में सुरत शहर में साथ में प्रार्थीया (करिश्मा की माता) के पति व दुकान होने से आपसी जान पहचान थी। जिससे करिश्मा एवं ओझा प्रदीप के आपसी प्रेम सम्बन्ध हो गये थे। प्रेम सम्बन्ध के दौरान करिश्मा के अश्लील फोटो व वीडीयो को प्रदीप ने अपने मोबाईल में सेव कर को शादी करने हेतु दबाव बनाकर ब्लेकमेल करने लगा।

विज्ञापन
23 नवम्बर 2025 को करिश्मा की शादी दुर्गेश पुत्र गणेशमल जैन निवासी चान्दुर हाल पुणे के साथ तय होने पर 18 नवम्बर 2025 को ओझा प्रदीप को पता चलने पर उसके द्वारा करिश्मा को कॉल पर वार्तालाप की और स्वयं श्रीमाली होने से अपने को ज्योतिष शास्त्र का ज्ञाता बताकर एवं स्वयं के द्वारा पूजा का काम करने से मृतका को उसके होने वाले पति दुर्गेश पर मंगल का दोष होने से उनके दो शादीयों का योग होने का बताकर करिश्मा को भविष्य में शादी विच्छेद का डर बताकर अपने साथ शादी करने का कहकर उसके अश्लील फोटो व वीडीयो को उसके पति व सोशल मीडीया पर वायरल करने की धमकी दी और लगातार ब्लेकमेल करने से करिश्मा ने प्रदीप से आहत होकर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।