जालोर में इस बार 16 बैंचेंज करेगी लोक अदालत में सुनवाई

जालोर में इस बार 16 बैंचेंज करेगी लोक अदालत में सुनवाई
  • इस बार उत्सव की तरह होगा लोक अदालत का आयोजन, जिला मुख्यालय सहित तालुका मुख्यालयों पर टेंट में बैठेंगे बेंचेंज के अध्यक्ष व सदस्य
  • अब तक प्री लिटिगेशन के 58 हजार 110 प्रकरण एवं 7 हजार 568 लंबित प्रकरण चिन्हित, कुल 65 हजार 678 प्रकरण किए चिन्हित

जालोर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में इस बार रविवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत उत्सव की तरह मनाई जाएगी। जिले भर में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों, उपभोक्ता प्रतितोष आयोग, जिले के राजस्व न्यायालयों आदि के प्री लिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर इस बार कुल 16 बैंचेंज बनाई गई है।

विज्ञापन

यह पहला मौका है जब जालोर में राष्ट्रीय लोक अदालत में इतनी बैंचेंज बनी है। लोक अदालत को लेकर जिले विभिन्न प्री लिटिगेशन के स्तर के 58 हजार 110 प्रकरण एवं 7 हजार 568 लंबित प्रकरण चिन्हित किए गए है। लोक अदालत को लेकर 18 दिसंबर तक कुल 65 हजार 678 प्रकरण चिन्हित किए गए है। लोक अदालत के उद्घाटन समारोह मंे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

इनकी बनाई है बैंचेंज

इस बार पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अमर वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष घनश्याम यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया टावरी, एसीजेएम संख्या 2 अंकित दवे, किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, जालोर उपखंड अधिकारी मनोज, न्यायिक मजिस्ट्रेट आहोर सुधीर चौहान, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, एसीजेएम भीनमाल महेंद्र कुमार टांक, उपखंड अधिकारी मोहित कासनिया, एसीजेएम सांचौर भीमसिंह मीणा, जेएम हिम्मतराज, चितलवाना उपखंड अधिकारी देशलाराम, रानीवाडा में जेएम मदनसिंह चौधरी व उपखंड अधिकारी सुनिल कुमार की अध्यक्षता में बैंजेंज बनाई गई है।

इस बार टेंटों में बैठेंगे अधिकारी

इस बार जिला मुख्यालय सहित सभी तालुका मुख्यालयों पर स्थापित न्यायालयों के लिए बनाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित बैंचेंज के अधिकारी व सदस्य टेंटों में बैठकर प्रकरणों में पक्षकारान से समझाइश एवं सुनवाई करेंगे। जिला मुख्यालय सहित सभी तालुका मुख्यालय पर टेंट लगाए गए है।

भोंपू से हो रहा है प्रचार प्रसार

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार इस बार भोंपू से भी हो रहा है। जिला मुख्यालय सहित तालुका मुख्यालयों पर टेंपो पर भोंपू लगाकर गली गली मोहल्लों में घुम रहे है और राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचने की अपील की जा रही है।

सचिव ने आमजन से की अपील

जिला़ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने आमजन एवं पक्षकारों से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी सहमति व राजीनामे की भावना से निस्तारण करवाकर लोक अदालत का फायदा उठाए। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपसी समझाइश से प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है जिससे दोनों पक्षकारों की जीत होती है।