जालोर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, मालाराम साहू अध्यक्ष व सांखला सचिव बने
जालोर. जालोर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन की एनुअल जनरल कौंसिल मीटिंग शुक्रवार को परावा चितलवाना में स्थित एक कॉलेज में एसोसिएशन के अध्यक्ष माला राम साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष की अनुमति से एसोसिएशन के सचिव लाल सिंह सांखला ने एजेंडे के अनुसार समस्त बिंदुओं को सदन में रखा गया। जिसे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से पारित करवाया गया।

विज्ञापन
जालोर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को सभी पदाधिकारियों ने निर्धारित समय पर नामांकन पत्र दाखिल किए 22अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की गई, सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही एवं वैध पाए गए 23 अक्टूबर को संघ के अध्यक्ष साहू ने सभी प्रत्याशियों को खेल हित को सर्वोपरि रखते हुए आपसी समन्वय एवं तालमेल बैठाकर नाम वापसी की अंतिम तिथि पर कई पदों पर दोहरे उम्मीदवारों से नामांकन पत्र वापिस लेने के आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर आज दिनांक 24 अक्टूबर को समस्त पदों पर एकल प्रक्रिया में ही नामांकन पत्र शेष रहने पर संरक्षक पद पर पूर्व प्रधान पंचायत समिति सांचौर नरेन्द्र कुमार विश्नोई, अध्यक्ष पद पर सेठ माला राम साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जगदीश सारण दाता, उपाध्यक्ष के पदों पर हरि राम डारा,भंवर लाल डारा, रघुनाथा राम, मुकेश साहू, मून सिंह राठौड़, सचिव के पद पर लाल सिंह सांखला, सयुंक्त सचिव के पदों पर गणपत लाल बिश्नोई,भागीरथ बिश्नोई,चुन्नी लाल डऊकिया,भागीरथ गर्ग,शैलेन्द्र सिंह सांखला कोषाध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र सिंह सांखला कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर भीखा राम गुरु, हरि राम साहू, भगा राम बिश्नोई, माँगी लाल बिश्नोई, पूनमा राम फौजी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ आउटस्टैंडिंग मैरिट के अंतर्गत हर्षिता कुमारी तथा मालाराम कड़वासरा एथलीट्स कमीशन में यामिनी चौहान और मनोहरलाल का मनोनयन किया गया। प्रभुदान राव चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम के बाद परिणामों की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रमाण पत्र ऑब्जर्वरों के सामूहिक हस्ताक्षर करवाकर चुनाव प्रमाण पत्र नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागों को सुपुर्द किए गए।

विज्ञापन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सेठ माला राम साहू ने परावा के कॉलेज में दो टेनिस कोर्ट निर्माण करवाकर शीघ्र राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित कराने की घोषणा की। मंच संचालन घेवर चंद बिश्नोई द्वारा किया गया।इस मौके किशन लाल सारण, शंकरा राम डारा, छगन लाल, ठकरा राम, सुरजन राम साऊ, हरीश साहू, डॉ भागीरथ राम, मोहन लाल साऊ, गणपत लाल साऊ, भजन लाल, नरपत देवासी आदि उपस्थित रहे।