28 अक्टूबर को होने वाले किसान महासम्मेलन को लेकर बागरा में बैठक आयोजित 

28 अक्टूबर को होने वाले किसान महासम्मेलन को लेकर बागरा में बैठक आयोजित 

जालोर. बागरा के भभुत सिंह जी मंदिर बिजली घर के पास में आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले किसान महासम्मेलन को लेकर शुक्रवार को पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राठौड़ के कृषि फार्म पर बागरा क्षेत्र के किसानों की बैठक आयोजित हुई इस बैठक में बागरा समेत सियाणा ,काणदर ,रायपुरीया ,सिवना ,चादणा, मेडा उपरला ,मायलावास, भेटाला, दी गांव ,डुडसी ,नारणावास, नया नारणावास,सांथू ,चुरा ,नून, मडगांव ,रानीवाड़ा काबा ,देलदरी ,बिबलसर ,आकोली ,देवाडा,मौक , धानपुर,सरत समेत कई गांवों के किसानों ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता बजरंग सिंह राठौड़ ने कहा कि इस किसान महासम्मेलन एवं समस्या समाधान शिविर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारीयों को अवगत करा कर ज्ञापन दिया जायेगा

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि जिन किसानों के डिमांड जमा है उन किसानों को शीघ्र कृषि कनेक्शन दिया जाए, स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जाए , कृषि बेरों पर 24 घंटे सिंगल फेस बिजली दी जाए, कृषि बेरो पर आबादी के रेट से घरेलू कृषि कनेक्शन दिए जाएं , अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए समेत कई मांगों को लेकर विचार विमर्श कर ज्ञापन दिया जायेगा वहीं बैठक में 28 अक्टूबर को होने वाले किसान महासम्मेलन के पेंपलेट का किसानों की मौजूदगी में विमोचन किया गया बैठक में बड़ी संख्या में किसान ने भाग लिया। इस अवसर पर समुन्दर सिंह डुडसी, महेंद्र सिंह सियाणा, देवीसिंह काणदर,गणपत सिंह सिवणा हिमता राम सरपंच दी गांव, बाबूसिंह मेडा उपरला जय सिंह दहिया अमरा राम चौधरी उप सरपंच दी गांव, यशवन्त सिंह देवड़ा रायपुरीया,परबत सिंह चौहान आकोली, दुर्जन सिंह बिबलसर,हुकम सिंह दहिया सांथू, गणपतसिंह मडगांव, शंकरलाल घांची, मानसिंह देवाडा नारायण सिंह समेत कई किसान मौजूद थे।