बागरा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विधालय द्वारा हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस 

बागरा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विधालय द्वारा हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस 

बागरा. कस्बे के भीनमाल रोड़ पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विधालय में हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस। कार्यक्रम को भैरवनाथ धाम डुडसी प्याऊ के योगी विक्रमनाथजी महाराज के शिष्य महेशनाथजी महाराज ने पावन सानिध्यता प्रदान कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अधिवक्ता एवम् समाजसेवी मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डुडसी के समाजसेवी एवं वयवसायी राजपुरोहित वचनसिंह वोरा राजगुरु डुडसी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कान्तिलाल जैन बागरा एवं मुख्य वक्ता के रूप में आदर्श विद्या मंदिर के संरक्षक कैलाशचंद्र अग्रवाल शामिल हुए।

मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत द्वारा मां भारती कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर राष्टगान के साथ राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विधालय के भैया बहनों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति से ओत-प्रोत समुह नृत्य एवं एकल नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति का भाव जनता में जागृत किया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता आदर्श विद्या मंदिर के संरक्षक कैलाशचंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थींयों को गणतंत्र दिवस के महत्व और उसके अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी एवं विधालय कि संगठनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि विधालय कि वर्तमान आवश्यकता को पुरा करने का भामाशाह को आह्वान किया मुख्य अतिथि अधिवक्ता मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में बताया कि जीवन में अनुशासन और नागरिक शिष्टाचार के विषय पर अपनी बात रखी।

तत्पश्चात विधालय में इस वर्ष विभिन्न गतिविधियों तथा परीक्षाओं सेवा निधि संग्रह में श्रेष्ठ सेवा निधि संग्रह करने वाले तथा अन्य कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

कार्यक्रम के अध्यक्ष राजपुरोहित वचनसिंह वोरा (राजगुरु) डुडसी ने उपस्थित भैया बहनों को आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य विक्रमकुमार प्रजापत,समिति के कोषाध्यक्ष जसराज सुथार,डुंगरसिंह काबावत,शिवलाल घांची,वीसाराम सुथार,महेशकुमार महेश्वरी,रतीलाल सुथार, गोविंद प्रजापत,कैलाश वैष्णव एवं विधालय के आचार्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम के साथ हुआ जिससे पूरे माहौल में देश भक्ति कि भावना जागृत हुई।