विद्या भारती स्कूल के बालकों ने मनाया बाल दिवस 

विद्या भारती स्कूल के बालकों ने मनाया बाल दिवस 

जालोर. शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रिंसिपल डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि विद्यालय की क्लास नर्सरी, एल के जी और यू के जी के छात्रों द्वारा आज विद्यालय में पंडित जवाहर नेहरू जैसे महापुरुषों का रोल प्ले हुआ , उसके बाद क्लास अनुसार खेलों का आयोजन हुआ ।

विज्ञापन

वहीं कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा फ्रॉग रेस हुई, जिसमें प्रथम स्थान अकील , द्वितीय स्थान पर रियान और तृतीय स्थान पर उमेर रहे। उसी कड़ी में द्वितीय क्लास के विद्यार्थियों द्वारा बुक बैलेंस कंपटीशन हुआ , क्लास तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा शेक रेस हुई, जिसमें प्रथम स्थान पर कृत राज , द्वितीय स्थान पर हितैषी और दीक्षिता सयुक्त रूप से रही , क्लास चतुर्थ के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल चेयर खेल हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर रुद्राक्षी ,द्वितीय स्थान पर दिव्या यादव और तृतीय स्थान खुशवंत रहा अगली कड़ी में क्लास पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा लेमन रेस हुई। जिसमें प्रथम स्थान नियति , द्वितीय स्थान पर मिस्टी और तृतीय स्थान पर योगिता रही। विद्यालय निदेशक के एन भाटी और निदेशक मधु बाला भाटी ने बच्चों को गिफ्ट देकर बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशीष दिया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।