जालोर महिला महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 66 स्कूटियों का वितरण

जालोर महिला महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 66 स्कूटियों का वितरण

जालोर. श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय, जालोर में सोमवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2021-22 की 01 एवं 2022-23 की 65 कुल 66 स्कूटियों का वितरण जिला नोडल महाविद्यालय में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा (केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार) के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, विशिष्ट अतिथि रामलाल मेघवाल पूर्व विधायक, नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रधान पंचायत समिति जालोर, रवि सोलंकी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, दशरथ गर्ग प्रान्त सहमंत्री एबीवीपी के आतिथ्य में वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर की।

समारोह में जालोर जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत 66 छात्राओं को स्कूटी का मय हेलमेट एवं बीमा सहित वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने समारोह में लाभार्थी छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने में आप अपने पूरे मनोयोग से मेहनत कर अपना उज्ज्वल करियर बनाते हुए जिले एवं परिवार का नाम रोशन करें।

उन्होंने छात्राओं को माँ शब्द का महत्त्व बताते हुए कहा कि आपके शिक्षा में सबसे बड़ा योगदान माता पिता का है। अतः आप माता पिता का ख्याल रखें। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे अपने अध्ययन में अन्य भाषाओं के साथ-साथ मातृभाषा से हमेशा जुड़ाव रखें। साथ ही उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए एक चरित्रवान नागरिक बनने की अपील की। विशिष्ट अतिथि नारायणसिंह राजपुरोहित ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे स्कूटी योजना से फायदा उठाकर अपना उच्च अध्ययन बेहतर करें।

विज्ञापन

स्कूटी योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी ने स्वागत उदबोधन देते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्कूटी योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूटियों की तकनीकी जांच जालोर टीवीएस के स्थानीय डीलर दिनेश कुमार सोलंकी एवं टेरेटरी मेनेजर सर्विस जोधपुर से राघव सरण सोनकर के नेतृत्व में मेकेनिकों ने की। मंच संचालन मांगीलाल आर्य ने किया।

विज्ञापन

इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, डॉ. पीपाराम, डॉ. विक्रम टांक, मानसी भाटी, रामबाबू मीना, दमाराम, हेमेन्द्र सिंह राजपुरोहित लेखाधिकारी, भावेश वैष्णव, सुमित दवे, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार एवं छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।