विद्या भारती जालोर के विद्यार्थियों ने मनाया गणपति महोत्सव

विद्या भारती जालोर के विद्यार्थियों ने मनाया गणपति महोत्सव

जालोर. शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को गणपति महोत्सव मनाया गया। विद्यालय की निदेशक मधुबाला भाटी ने जानकारी देकर बताया कि क्लास नर्सरी से कक्षा तृतीय तक सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया। महोत्सव के दौरान विद्यालय निदेशक केएन भाटी और विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र नाग, विद्यालय सीईओ वरुण भोजक ने गणेश वंदना के साथ गणपति देव की मूर्ति स्थापित कर गणपति भगवान की पूजा अर्चना की।

क्लास नर्सरी ,एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने सामूहिक ओ माई फ्रेड्स गणेशा गाने पर, क्लास द्वितीय ने अगले वर्ष आना ही होगा और क्लास तृतीय ने मोरिया रे गणपति बाबा पर नृत्य की बहुत शानदार प्रस्तुति दी। वहीं सभी क्लास के विद्यार्थी जो विचित्र वेशभूषा पहन कर आए उन विद्यार्थियों ने शिव गौरी , गणेश भगवान का रोल प्ले कर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय निदेशक के एन भाटी ने सभी छात्रों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए चॉकलेट और मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।

विज्ञापन