नारणावास - बागरा सड़क  मार्ग पर जगह जगह जल भराव से मुश्किल हुआ राहगीरों का सफर

नारणावास - बागरा सड़क  मार्ग पर जगह जगह जल भराव से मुश्किल हुआ राहगीरों का सफर

जालोर. नारणावास बागरा सड़क मार्ग वर्षाकाल में जी का जंजाल बन जाता हैं। इस सड़क पर ग्रामीणों का सफर  खतरे में है। वहीं रात्रि के दौरान सफर और अधिक खतरे भरा हो जाता है। बागरा बस  स्टैंड से  निकलते ही  200 फीट  तक  पुरानी सीसी सड़क जलमग्न व फिसलन भरी हो गई है।

विज्ञापन

ऐसे में बागरा, नारणावास नया नारणावास, धवला आदि गावों के  ग्रामीणों को  कीचड़ युक्त  पानी से  गुजरना पड़ता है जिससे परेशानी झेलनी पड़ रही है।  दूसरी ओर मोडेश्वर महादेव मंदिर के निकट सड़क पर  थोड़ी सी  वर्षा होने पर  पानी का भराव हो जाता है ऐसे में इस मार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालको का सफर खतरे में है। छोटे चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहन इस पानी से मुश्किल से निकल पा रहे हैं। 

जर्जर,छोटी व पुरानी सीसी सड़क  बनी खतरा

दो वर्ष पूर्व नारणावास बागरा सड़क मार्ग 18 फ़ीट चौड़ाई का बना था, लेकिन जहां अभी पानी का भराव हो रहा है। वहां पर पुरानी व कम चौड़ाई की जर्जर सीसी सड़क डूब क्षेत्र मे होने से सीसी सड़क पर लम्बे समय तक पानी का भरा रहता है। जहाँ से सफर करना बड़ा मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर बागरा से 1 किलोमीटर नारणावास  की  ओर  सड़क डूब क्षेत्र मे हैं एवं आगे पानी की निकासी नही होने से इस जगह लंबे समय तक भारी मात्रा में पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को  परेशानी झेलनी पड़ती हैं।

विज्ञापन

इनका कहना है...

नारणावास बागरा सड़क मार्ग पर पानी के भराव की गम्भीर समस्या हैं। नारणावास, नया नारणावास, धवला, बागरा आदि गावों के ग्रामीणों का सफर खतरे में है।

-जशोदा कंवर, सरपंच( प्रशासक )ग्राम पंचायत नारणावास