जालोर उद्योग विकास संगठन द्वारा अवैध वसूली बंद करवाने हेतु दिया ज्ञापन
जालोर. जालोर उद्योग विकास संगठन द्वारा अवैध वसूली बंद करवाने की मांग को लेकर संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर और एसपी को गुरुवार को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्रेनाईट एसोसिएशन द्वारा ट्रक ड्राइवरों एवं लघु उधमियों से अवैध वसूली की जा रही है, जबकि ग्रेनाईट एसोसिएशन राजस्थान नॉन ट्रेडिंग कम्पनी एक्ट 1960 में पंजीकृत है। ग्रेनाईट एसोसिएशन डोनेशन सदस्यों से ले सकती है वो भी खाते में एवं रोकड सिर्फ 2000/- रूपये एक वर्ष में ले सकते है, जबकि ग्रेनाईट एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण एवं विकास शुल्क के नाम से भी अवैध वसूली कर रहे है। पर्यावरण के नाम से पिछले 4 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ है एवं एक और संस्था बना रखी है जिसका नाम ग्रेनाईट एसोसिएशन विकास समिति है वह सहकारी एक्ट में पंजीकृत है।

विज्ञापन
उस समिति के जरिये भी अवैध वसूली की जा रही है। स्लेरी उधमियों का सह उत्पाद है जो कि बेचान का अधिकार फैक्ट्री मालिकों को है, वो विधिवत् बिल काट कर बेच रहे है। उन्होंने ग्रेनाईट एसोसिएशन की अवैध वसूली बंद करवाने की मांग की। इस दौरान भवानीसिंह धाधिया, लालसिंह राठौड़, राजवीरसिंह देवड़ा, रतनसिंह कानीवाडा सहित उद्यमी मौजूद रहे।