पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह, करणसिंह व कैलाश चौधरी की स्मृति में पुण्यतिथि पर जालोर में 256 यूनिट रक्तदान
- बहुउद्देश्यीय सभागार में रक्तदान शिविर में उमड़े युवा
जालोर. जालोर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे कालूसिंह भाटी टेकरा, करणसिंह व कैलाश चौधरी की स्मृति में उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर शहर के बहुउद्देश्यीय सभागार में गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया।

दिनभर चले रक्तदान शिविर में 256 यूनिट रक्तदान किया गया। स्व. कालूसिंह की लोकप्रियता युवाओं में काफी थी, इसी कारण रक्तदान करने के लिए न केवल जालोर बल्कि सिरोही, पाली और बाड़मेर से भी युवा पहुँचे और रक्तदान किया।

विज्ञापन
इधर युवाओं में भी रक्तदान करने के प्रति काफी जोश देखने को मिला।बता दें कि एबीवीपी के बैनर तले छात्र संघ अध्यक्ष बने कालूसिंह भाटी टेकरा का शहर से आहोर मार्ग की ओर जाते समय कानिवाड़ा मोड़ पर एक्सीडेंट में निधन हो गया था उनके साथ दो और युवा कमलेश चौधरी व करणसिंह थे जिनका भी इस दुर्घटना में निधन हुआ था, आज उन सभी की याद में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। हालांकि उनके निधन के बाद हर साल उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इससे पूर्व आयोजन कर्ताओं ने कालूसिंह व दो साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भैरुनाथ अखाड़ा के ईश्वर नाथ महाराज, भाजपा नेता रविन्द्रसिंह बलावत, लाल सिंह धानपुर, रघुवीर सिंह निंबला, अभिमन्यु सिंह देसु, परमवीर सिंह भाटी, अर्जुन सिंह उज्जवल, सुष्मिता गर्ग, रूपेंद्र सिंह सामुजा, बलवीर सिंह भाटी सहित कई लोगो ने रक्तदान शिविर में भाग लिया और भाटी के कार्यो को याद करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।