जालोर नागरिक सहकारी बैंक के तत्वावधान में 100 यूनिट किया रक्तदान
जालोर. जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के 35 वें स्थापना दिवस पर राजकीय हॉस्पिटल जालोर के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर के मार्ग दर्शन में शिविर का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि बैंक अपने स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण कर रहा है।

विज्ञापन
ग्राहकों, अंशधारकों एवं शुभचिंतकों के सहयोग एवं सहकार से बैंक का व्यवसाय निरंतर प्रगति करते हुए लगभग 800 करोड़ रुपये तक पहुँच रहा है। इसमें बैंक के सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व संचालकों, ग्राहकों, अधिकारियों व कर्मचारियों और सभी हितधारकों का हमेशा सहयोग व संबल मिला है। बैंक की गौरवशाली परंपरा सभी के विश्वास का प्रतीक है। बैंक प्रशासन के तत्वावधान में समाज सेवा के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कर रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना की।

विज्ञापन
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष ललितकुमार दवे, संचालक गिरीश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष मदनराज बोहरा, नितिन सोलंकी, पूर्व उपाध्यक्ष राजू चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री हरिश राणावत, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, कानाराम परमार, बी.एल. सुथार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश मीणा, डॉ. पूनम टांक सहित कई गणमान्य नागरिक एवं बैंक परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानंद भट्ट ने बताया कि शिविर में करीब 100 यूनिट रक्तदान हुआ। उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं ब्लड बैंक द्वारा दिए गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। शिविर की व्यवस्थाएँ पोसाराम प्रजापत, महेश शर्मा, लक्ष्मण प्रजापत, कुशल सोलंकी, अनिल जोशी सहित बैंक के समर्पित कार्मिकों द्वारा सुचारू रूप से संभाली गईं।