श्री दहियावटी राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में 181 प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित
जालोर. सायला स्थित श्री राजपूत सभा भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वार सिंह दहिया सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहे। जिन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देना , समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे गजेसिह दहिया एईएन राजसमंद ने कहा कि प्रतिभा समाज की उन्नति का आधार उसकी नई पीढ़ी होती है और अब हमारी युवाशक्ति शिक्षा, संस्कृति मेहनत और अनुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ती है, तब भविष्य स्वयं उज्जवल हो जाता हैं।

विज्ञापन
समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ शम्भूसिंह सेरणा ने कहा कि सम्मानित हो रहीं प्रतिभाएँ केवल अपने परिवार का ही नहीं अपितु पूरे राजपूत समाज का गौरव है, और बताया कि मजबूत इरादा और लक्ष्य स्पष्ट हो तो मंजिल दूर नहीं होती । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर उदयसिंह दादाल भारतीय जनता पार्टी जालोर के उपाध्यक्ष रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप लालसिंह दहिया जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी जालोर रहे। महेन्द्र सिह तुरा ने कहा कि सम्मानित हो रही समाज की प्रतिभाएँ जहां पर भी जाए अपने समाज की प्रतिष्ठा अपनी संस्कृति और अपने संस्कारो को सदैव उच्च रखे। कार्यक्रम में भंवर सिंह साफाड़ा सहित समाज के वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कल्याण सिंह तुरा कोषाध्यक्ष श्री कैवाय माता मंदिर किण सरिया, मोडसिह आसाणा, चन्द्रसिंह तुरा पहाडसिंह चौराऊ, मंगलसिंह बालेरा, भवानी सिंह पाँथेड़ी, कालूसिंह वीराणा ,हरिसिंह चौराऊ पहाड सिहं देता, राणसिह बावतरा, दुर्जन सिह सुराणा, गजेंद्रसिंह कोमता ,दुर्ग सिंह तुरा,मेघ सिह तूरा, इन्द्र सिह सायला, धनसिंह ओटवाला, दुर्जनसिह तडवा, लक्ष्मण सिह तडवा, मुकन सिह आवलोज,बाबूसिंह सिराणा, हुकमसिंह कोमता,भवानी सिंह पाथेडी ,हरि सिंह चौराऊ,कालुसिंह वीराणा सहित सैकडों दहियावटी के सिरदार उपस्थिति रहे अंत में श्री दहियावटी राजपूत अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह भुण्डवा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि आने वाले वर्षों में और भी अधिक प्रतिभाओं को मंच मिले ,अवसर मिले मलें और प्रोत्साहन मिले ।

विज्ञापन
श्री दहियावटी राजपूत कर्मचारी संघ सायला के प्रवक्ता दुर्ग सिंह तुरा ने बताया कि समाज की कुल 118 प्रतिभाओ सम्मानित किया गया जिसमें नवचयनित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले छात्र छात्राए शामिल थे । कार्यक्रम के बाद दहियावटी राजपूत शिक्षा समिति के नये अध्यक्ष का मनोनयन किया गया जिसमे सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर उदय सिह दादाल तथा सचिव के पद पर भवर सिह सुराणा को सर्व सम्मति से दायित्व सौफा गया। समारोह का संचालन भंवर सिंह सुराणा ने किया |