अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन से अभिभूत हूँ - हारून
- जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून का अभिनंदन समारोह, विधिक सेवा प्राधिकरण हॉल में गरिमा के साथ संपन्न
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हॉल में रविवार को आयोजित एक स्नेहपूर्ण और गरिमामय समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून का अधिवक्ता समुदाय की ओर से गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लेकर न्यायाधीश हारून के प्रति अपने सम्मान और आत्मीयता को अभिव्यक्त किया।

विज्ञापन
समारोह की शुरुआत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा न्यायाधीश हारून को पारंपरिक साफा पहनाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद उपस्थित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया, जिससे पूरा वातावरण आत्मीयता और सम्मान की भावनाओं से भर उठा। अपने उद्बोधन में सेशन न्यायाधीश हारून ने कहा कि जालौर में बिताए गए तीन वर्षों के दौरान उन्हें अधिवक्ताओं से विशेष सहयोग, सम्मान और अपनत्व प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के मधुर संबंधों के कारण न्यायिक कार्य सुचारू एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न होते रहे। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायी और अविस्मरणीय है।

विज्ञापन
समारोह में स्वागत उद्बोधन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश अमर कुमार वर्मा, एडीआर सचिव अहसान अहमद, सीजेएम प्रिया टावरी, एसीजेएम अंकित दवे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नीलाल राजपुरोहित, सिकंदर अली सैय्यद, बसंत कुमार गेहलोत, सरदार खान खोखर, सुरेंद्र दवे, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, सचिव प्रवीण कुमार भादरू, गोपाल सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राणावत, अशोक जोशी, हुकमी चंद पारख, गोकुल परिहार, मुमताज अली सैय्यद, रमेश सोलंकी, उत्तम गहलोत, अमिताभ सिंह, गोपाल जोशी, रियाज खान, फारूक कुरैशी, अशोक कुमार माली, नवीन गेहलोत, मंगल सिंह, आरपी खाबानी, गोरधन सिंह, साबीर मेहर, अनन्या खान, नितू राजपुरोहित, दशरथ कवर, ज्योत्सना राजपुरोहित, दिनेश कुमार, पारसमल गार्गी, रणजीत सिंह, कैलाश कुमार, गणपत सिंह अजरुद्दीन खोखर, खुशवंतसिंह, प्रवीण चौहान, तरुण सिंह समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।