मलिक शाह दातार दरगाह शरीफ में रहमत अली शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया

मलिक शाह दातार दरगाह शरीफ में रहमत अली शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया

जालोर.  मलिक शाह दातार दरगाह शरीफ में रहमत अली शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। जालोर किला स्थित मलिक शाह दातार दरगाह शरीफ में हर साल की भांति इस वर्ष भी रहमत अली शाह बाबा का सालाना उर्स बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जालोर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन और अकीदतमंद दरगाह शरीफ पहुंचे और बाबा के दर पर हाजिरी लगाकर दुआएं मांगी।

उर्स के अवसर पर जालोर के तमाम मौलाना-ए-कराम तशरीफ लाए। मिलाद-ए-पाक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें रहमत अली शाह बाबा की जिंदगी, उनके त्याग, तपस्या और समाज के प्रति उनकी नेक सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान दरगाह परिसर में लंगर की विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें जालौर शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण भी देखने को मिला।

विज्ञापन

इस मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए शांतिनाथ महाराज के शिष्य एवं सिरे मंदिर के पुजारी शेरनाथ महाराज ने भी दरगाह शरीफ में पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और देश-प्रदेश में अमन-शांति की दुआ की।

विज्ञापन

कार्यक्रम में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष आसिफ खोखर, नवाब भाई, हुसैन बावजी, शाकिर अली, मोहम्मद भाई, निसार भाई, आदम भाई सहित जालोर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उर्स की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।