नगर परिषद ने प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, 125 किलो पॉलिथीन जब्त की

नगर परिषद ने प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, 125 किलो पॉलिथीन जब्त की
  • नगर परिषद की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी

जालोर. सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन उपयोग के खिलाफ नगर परिषद के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक अभियान चलाकर पॉलीथिन जब्त किया और हिदायत दी कि पॉलीथिन उपयोग में नहीं लिया जाए। साथ ही आगामी दिनों में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। शुक्रवार को परिषद के कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान के तहत 125 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को जब्त किया गया। नगर परिषद् जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें नोडल अधिकारी नरेंद्र , स्वच्छता निरीक्षक महावीर, एम.आई.एस. इंजीनियर राजकुमार, जमादार अश्विन तथा स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.) टीम के अन्य सदस्य सम्मिलित थे।

विज्ञापन

गठित टीम द्वारा जालोर मार्केट क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 125 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई। टीम ने बाज़ार के व्यापारियों एवं आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए वैकल्पिक थैलियों (कपड़ा अथवा जूट) के उपयोग का संदेश दिया। यह कार्रवाई नगर परिषद् जालोर द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान का एक हिस्सा है।

ज्योति बा फुले नगर में बरसाती पानी की निकासी की

वही नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा शुक्रवार को आयुक्त दिलीप माथुर के निर्देशन में शहर के ज्योतिबा फुले नगर आईटीआई के सामने काफी समय से बरसात पानी जमा था जो गंदगी के अलावा मच्छर भी पैदा कर रहा था ऐसे में बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है, ऐसे में बरसाती पानी को मड़ पंप लगाकर निकासी की व्यवस्था की गई।