पक्षकारों को मोटिवेट किया जाए तो 90 फीसदी प्रकरणों में निपटारा संभव - खान

पक्षकारों को मोटिवेट किया जाए तो 90 फीसदी प्रकरणों में निपटारा संभव - खान

जालोर. मीडिएशन फोर नेशन अभियान को लेकर जिला अभिभाषक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष देंवेद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के नाते जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारुन खान उपस्थित रहे।

बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से मीडिएशन फोर नेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जालोर जिले में मीडिएशन को लेकर आशा के अनुरुप कार्य नहीं हुआ है। यहां इसकी प्रैक्टिस बहुत कम है। अदालत और अधिवक्ता दोनों ही पक्षकारों को मोटिवेट नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी जगहों पर प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिएशन का लॉर्जर आब्जेक्टिव है। एडीआर के सचिव अहसान अहमद ने कहा कि मीडिएशन के लिए बिना कंसेंट भी मामला भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं पक्षकारों के जान बूझकर अनुपस्थित रहने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

विज्ञापन

बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने अधिनस्थ न्यायालयों में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां नहीं होने की शिकायत की। जिससे अधिवक्ताओं को खड़े रहना पड़ता है।

विज्ञापन

बैठक का संचालन अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित ने किया। इस दौरान पोक्सो कोर्ट के जज प्रमोद कुमार मलिक, सीजेएम प्रिया टावरी, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, एसीजेएम प्रथम राजेंद्रसिंह, जेएम दिव्या गोदारा, अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण कुमार भादरु, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपेश राठौड़, अधिवक्ता शंभूदान आशिया, चुन्नीलाल राजपुरोहित, दिलीप शर्मा, विक्रमसिंह राठौड़, मनोहरसिंह जोधा, अमिताभसिंह, गोकुलराम परिहार, ओमप्रकाश व्यास, श्रीगोपाल जोशी, नरपतसिंह देवड़ा, रामप्रकाश खाबाणी, जगदीश गोदारा, फारुख कुरैशी, रामसिंह चम्पावत, सुरेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार चौहान, पदमसिंह, कमल राजा, नारायणसिंह, डिफेंस काउंसिल अजहर खोखर, खुशवंतसिंह राठौड़, अधिवक्ता समीर खान खोखर, इसरार खान, रणजीत कुमार भट्ट, चिरंजीलाल गहलोत, पारसमल गार्गी, नरेंद्रंिसह, बजरंग गर्ग, रणजीतसिंह, अनन्या खान, ज्योत्सना राजपुरोहित, नीतु राजपुरोहित, दशरथ कंवर, संतोष गुर्जर, वर्षा विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।