जालोर जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, 110 सम्मान पत्र किए वितरित

जालोर जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, 110 सम्मान पत्र किए वितरित
  • प्रत्येक व्यक्ति में हो देश भक्ति का भाव तथा देश रहे सर्वोपरि-जोगेश्वर गर्ग

जालोर.  जालोर जिले में 79वें स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।

विज्ञापन

जालोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर रिजर्व लाइन निरीक्षक लीलसिंह के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, भूपेन्द्र देवासी, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

मुख्य समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्वाधीनता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है।

विज्ञापन

राज्य सरकार के अनेक लोक कल्याणकारी फैसले व नीतिगत निर्णयों से कृषकों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं सैनिक कल्याण सहित सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, पेयजल एवं सड़क इत्यादि क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवा, किसान, वृद्ध एवं गरीब के हितों को ध्यान में रखा गया है।

विज्ञापन

मुख्य सचेतक ने कहा कि कवि माघ व ब्रह्मगुप्त की कर्म भूमि एवं जाबाली ऋषि की तपोस्थली रहा है साथ ही इसका गौरवमयी इतिहास हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला रहा है। उन्होंने ‘‘केसरी बाना सजाएं’’ कविता के माध्यम से राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया।  मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने माननीय राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया ।

विज्ञापन

समारोह में मार्च पास्ट में एनसीसी प्रथम व भारत स्काउट-गाइड द्वितीय स्थान पर रहे तथा व्यायाम प्रदर्शन में पीएम श्री राउमावि जालोर प्रथम व केन्द्रीय विद्यालय जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित धरती धोरा री...’’ गीत पर सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ‘‘संदेशे आते है...’’ गीत पर स्काउट-गाइड ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन मोह लिया। वही सेन्ट पॉल स्कूल जालोर के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों में देशभक्ति का भाव जगा दिया। 

समारोह में जिले मे 110 उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन निशा एम. कुट्टी, नरपत आर्य व रणजीत कुमार ने किया।  समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। 

समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, उप वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम, कैलाश विश्नोई व भूपेन्द्र सिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, रामकुमार भूतड़ा, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित़, डॉ. अशोक जैन, रवि सोलंकी, दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, सुरेश सुन्देशा सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहे। 

विज्ञापन

मुख्य समारोह से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इंदौलिया ने ध्वजारोहण किया। जबकि उपखण्ड कार्यालय जालोर पर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, तहसील कार्यालय पर जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित सहित समस्त विभागों में ध्वजारोहण किया गया।

विज्ञापन