सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

बागरा. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 77वां गणतंत्र दिवस सादगी व गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र के इंचार्ज चिकित्सक डॉ. जय कुमार लोगानी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के पश्चात डॉ. लोगानी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है कि वह समर्पण भाव से आमजन की सेवा करे।

विज्ञापन

कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद मुख्तार, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कुयाराम बोराणा, छगनलाल गर्ग भूती, नर्सिंग अधिकारी कमलेश कुमार गर्ग, कल्याण सिंह, अजय कुमार, राहुल कुमार, फार्मासिस्ट भगवती जीनगर, लैब टेक्नीशियन चिरंजीलाल व्यास, विनोद कुमार, अनिल कुमार, DEO देवेंद्रराज सुथार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।