जालोर जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

जालोर जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
  • मुख्य समारोह में विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जालोर । जालोर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर सीआई लीलसिंह के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

मुख्य समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में लोक कल्याणकारी फैसलें एवं नीतिगत निर्णय से कृषकों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं सैनिक कल्याण सहित सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

 उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने पंच गौरव योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत प्रदेश के हर जिले की विरासत एवं पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए पंच गौरव के रूप में एक उत्पाद, एक उपज, एक वनस्पति प्रजाति, एक खेल एवं एक पर्यटन स्थल को चिह्नित किया गया है। राज्य में क्षेत्रीय विकास में असंतुलन को दूर करते हुए समग्र विकास के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत प्रत्येक जिले को उसकी विशिष्ट पहचान और आवश्यकता के अनुसार विकसित किया जा रहा है। यह योजना राज्य के समग्र विकास का एक मजबूत आधार बनकर उभरी है। यह राज्य के सभी जिलों के लिए न केवल समृद्धि की दिशा में एक कदम है बल्कि यह समाज के हर वर्ग को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक जिले में अटल प्रगति पथ, जिला मुख्यालय पर एग्री क्लिनिक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और जिले की नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण जैसे विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, मोबाईल वेटेनरी सेवा-(1962) सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्ति को आर्थिक संबल देते हुए लाभान्वित किया जा रहा हैं। राज्य सरकार की ओर से किसान कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली 6 हजार की सम्मान निधि के अतिरिक्त 3 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही हैं।  मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया ।

कार्यक्रम में मूक बधिर आवासीय विद्यालय जालोर के छात्रों ने ‘‘सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी.......’’, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की छात्राओं ने लोक नृत्य एवं सेन्ट पॉल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत नृत्य की आकर्षक प्रस्तुत दी। वही जालोर पब्लिक स्कूल जालोर के भारत स्काउट गाइड द्वारा बेहतरीन पिरामिड प्रस्तुत किए गए। नेहरू युवा केन्द्र जालोर के लोक कलाकारों द्वारा गैर नृत्य के माध्यम से जालोर की लोक संस्कृति को जीवन्त किया। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया। समारोह में मार्च पास्ट में एनसीसी, व्यायाम प्रदर्शन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शांति नगर जालोर तथा झांकी में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम पायदान पर रहे वही उप विजेता के रूप में मार्च पास्ट में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर, व्यायाम प्रदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि़द्यालय प्रताप चौक जालोर व झांकी में रसद विभाग द्वितीय स्थान पर रहे।

विज्ञापन

इसी प्रकार जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन रणजीत प्रजापत व निशा एम. कुट्टी ने किया। समारोह में उप वन संरक्षक जयदेव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, तहसीलदार रणवीर सिंह, रवि सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवं महिलाएँ उपस्थित रहे।  

राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन

जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रगीत का गायन किया गया तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाली उद्घोषणा का पाठ किया गया। मुख्य समारोह से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने ध्वजारोहण किया। जबकि उपखण्ड कार्यालय जालोर पर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, तहसील कार्यालय पर जालोर तहसीलदार रणवीर सिंह सहित समस्त विभागों में ध्वजारोहण किया गया।