पूनासा की राजल राठौड़ का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

पूनासा की राजल राठौड़ का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

जालोर. 68वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए जालोर जिले के पुनासा (भीनमाल) निवासी राजल राठौड़ पुत्री बनेसिंह राठौड़ का चयन हुआ है। राजल इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

राजल यह उपलब्धि हासिल करने वाली जालोर जिले की भीनमाल तहसील की प्रथम महिला निशानेबाज बनी हैं, जिससे उन्होंने अपने गांव पूनासा का नाम रोशन किया है। राजल के माता-पिता दोनों सरकारी अध्यापक हैं। राजल ने उदयपुर स्थित प्रिसिजन पीक शूटिंग रेंज में कोच विजय नायक से प्रशिक्षण लेते हुए मात्र 6 माह में यह सफलता प्राप्त की। अप्रैल माह में उदयपुर में आयोजित निशानेबाजी समर कैंप के दौरान कोच विजय नायक को राजल में विशेष प्रतिभा नजर आई, जिसके बाद उन्होंने राजल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।

विज्ञापन

इसके पश्चात राजल ने राज्य स्तर, जोनल स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर तक अपने चयन को सुनिश्चित किया। राजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवारजनों को दिया तथा जालोर क्षेत्र की बालिकाओं को निशानेबाजी खेल से जुड़ने का संदेश दिया।