फुटबॉल खेल को ग्रास रूट लेवल से प्रारम्भ करने को प्राथमिकता- उमसिंह राठौड़ 

फुटबॉल खेल को ग्रास रूट लेवल से प्रारम्भ करने को प्राथमिकता- उमसिंह राठौड़ 

जालोर. जिले में फुटबॉल खेल को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने के लिए हम सभी को मिलकर इस खेल को ग्रास रूट लेवल से प्रारंभ करने की आवश्यकता है। उक्त उद्बोधन जालोर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष उमसिंह राठौड़ ने मंगलवार को एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा कि जिले में फुटबॉल खेल को अगर प्रदेश और राष्ट्र को चैम्पियन खिलाड़ी देने हें तो हम सभी को एक साथ मिलकर ग्रास रूट लेवल पर खिलाड़ियों के लिए बड़ा काम करना होगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल की प्रतिभाओं को जिले के हर गांव कस्बे शहर के प्राथमिक स्कूल लेवल पर ही पहचानना होगा खिलाड़ियों को विशेष सरंक्षण देकर निखारने का काम करना होगा।

विज्ञापन

इसी सत्र से जिले की समस्त स्कूलों में फुटबॉल खेल के नियमित अभ्यास शुरू हो इसके लिए शासन और प्रशासन विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर खेल योजना की क्रियान्विति करवाने की प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा। जिससे हर ग्राम पंचायत स्तर पर फुटबॉल की विभिन्न आयु वर्ग की अधिकाधिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। भीनमाल और सांचोर में फुटबॉल खेल की अकादमी की स्थापना करवाकर खिलाड़ियों को गहनता से प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभा को तराशा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे तथा फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त करके उन्हें फुटबॉल के प्रति प्रेरित करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

विज्ञापन

जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं जैसे फुटबॉल का स्टेडियम उसके खेलों की आवश्यक खेल सामग्री खिलाड़ियों के शिक्षण की माकूल व्यवस्था खेल किट के साथ बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आर्थिक सहायता उपलब्धकरवाई जाएगी। अंत में विशेष कर फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए मीडिया का सहयोग अति आवश्यक बताते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही लोगो को अधिकाधिक जागरूक किया जाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।

विज्ञापन

जालोर जिला फुटबॉल संघ के सचिव हरिराम डारा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में जालोर ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखल ने जालोर जिला फुटबॉल संघ की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उपस्थित समस्त पत्रकारों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर फुटबॉल के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह साँखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह साँखला, प्रवीण सारण बी ढाणी, संयुक्त सचिव नरपत देवासी उपस्थित थे।