अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, राजकीय भवनों के प्रस्ताव तैयार कर आपदा राहत विभाग को भिजवाएं-जिला कलक्टर

-पानी जनित रोगों एवं मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करें आवश्यक तैयारियां
-राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जालोर. जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, रपट, पुलिए, विद्युत खम्भों, ट्रांसफाॅर्मर, पेयजल पाइपलाईन के मरम्मत कार्य करवाने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
विज्ञापन
जिला कलक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जलभराव वाले क्षेत्रों का सर्वे करवाते हुए एमएलओ के छिड़ाकाव एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी करने के निर्देश दिए। उन्होनें पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुओं में होने वाली संभावित खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की बात कहीं। उन्होनें कृषि विभाग को फसल खराबे का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर को सर्वे करवाकर क्षतिग्रस्त हुए प्रमुख मार्गों एवं गलियों में मरम्मत कार्यों को जल्द शुरू करने तथा साथ ही जल भराव क्षेत्रों का मुआयना कर निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने पेयजल, डिस्कॉम, मेडिकल, पशुपालन आदि के विभागीय कंट्रोल रूम को रांउड दी क्लाॅर्क संचालित करने तथा समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त आमजन की प्रत्येक शिकायत का त्वरित रूप से निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मानसून के दौरान जर्जर व क्षतिग्रस्त हुए सरकारी भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी शैक्षणिक इमारत, सड़कों के रिपेयरिंग हेतु प्रस्ताव आपदा राहत विभाग को भिजवाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी, पीएचईडी के एसई संजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एसई शंकर सुथार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ गिरधरसिंह सोढा सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।