शिविर में पट्टा पाकर मुस्कुरा उठी तातोल की सटी देवी

- पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 23 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर
- शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को किया गया लाभान्वित
जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान मंगलवार को 23 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित किया गया।
इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर, योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभांवित
पखवाड़े के दौरान मंगलवार को जालोर उपखण्ड की सिवणा व रायपुरिया, आहोर उपखण्ड की शंखवाली, चान्दराई व पादरली, बागोड़ा उपखण्ड की राउता व नया मोरसीम, सायला उपखण्ड की पांथेड़ी, पोषणा व देताकलां, भीनमाल उपखण्ड की दांतीवास व जुंजाणी, जसवंतपुरा उपखण्ड की राजपुरा व तातोल, रानीवाड़ा उपखण्ड की रामपुरा, बड़गांव व बामनवाड़ा, चितलवाना उपखण्ड की भीमगुड़ा, डूंगरी व सिपाहियों की ढाणी तथा सांचौर उपखण्ड की राजीव नगर, धमाणा व डांगरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों के दौरान लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरण का निस्तारण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफ़एसए) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य किए गए। वही रास्तों व जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, बिजली विभाग द्वारा झूलते तारों को खिंचवाने व विद्युत पोल समस्याओं का निस्तारण और वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधा वितरण किया गया। शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की जनोपयोगी सेवाओं से ग्रामीणों को लाभांवित किया गया।
शिविर में आवासीय मकान का पट्टा मिलने पर सटी देवी के चेहरे पर आई खुशी
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के दौरान जसवंतपुरा पंचायत समिति की तातोल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में तातोल ग्राम निवासी सटी देवी पत्नी समेलाराम देवासी को आवासीय मकान का पट्टा प्रदान किया गया।
विज्ञापन
सटी देवी ने कुछ समय पहले अपने आवसीय मकान का पट्टा बनाने के लिए आवेदन ग्राम पंचायत में पेश किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा मंगलवार को आयोजित शिविर में पट्टा जारी कर सटी देवी को प्रदान किया गया। सटी देवी को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण व पशुपालन विभाग की योजनाओं सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सटी देवी ने आवासीय मकान का पट्टा मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
बुधवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत 2 जुलाई, बुधवार को जालोर उपखण्ड की मेडा उपरला व दीगांव, आहोर उपखण्ड की सेदरिया बालोतान, पावटा, उम्मेदपुर व बिठूडा, बागोड़ा उपखण्ड की बाली व लाखणी, सायला उपखण्ड की ओटवाला, रेवतड़ा व उनड़ी, भीनमाल उपखण्ड की पुनासा व निम्बावास, जसवंतपुरा उपखण्ड की गजीपुरा व तवाव, रानीवाड़ा उपखण्ड की सिलासन, मालवाड़ा व आखराड़, चितलवाना उपखण्ड की डावल, परावा व आकोली तथा सांचौर उपखण्ड की नानोल, धानता, कारोला व हाडेतर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन