जिला स्तरीय मेगा पीटीएम, निपुण मेला, निःशुल्क साईकिल वितरण, ट्रांसपोर्ट वाउचर व गार्गी पुरस्कार की डीबीटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जालोर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जालोर क्लब में जिला स्तरीय मेगा पीटीएम, निपुण मेला, निःशुल्क साईकिल वितरण एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर तथा गार्गी पुरस्कार की डीबीटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअली विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से संवाद किया एवं इस कार्यक्रम का ज़िले के समस्त विद्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया।

विज्ञापन
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मेधावी छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मुनेश मीणा ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में शुक्रवार को मेगा पीटीएम एवं समस्त पीईईओ/यूसीईईओ विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन निशा एम. कु्ट्टी ने किया।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 129वीं जयंती एवं वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जालोर शहर की स्टेशन रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 129वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मुनेश मीणा़ ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् स्कूली छात्राओं ने वीर रस रूपी काव्य गान किया तथा रंगोली निर्माण किया।
राजकीय कार्यालयों में हुआ राष्ट्रीय गीत का गायन
राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर सहित राजकीय कार्यालयों में राष्ट्र गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अधिकारियों-कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भंवरलाल परमार, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्व्यक मनोहरलाल गोदारा, गजेन्द्र सिसोदिया, रवि सोलंकी, सुरेश सोलंकी, डीओआईटी के एसीपी राकेश राठी, समसा के कार्यक्रम अधिकारी हिंगलादान चारण, रमेश कुमार, देवेश सिंह दुआ व मदनलाल गहलोत, राजकीय बालिका उमावि प्रताप चौक जालोर की प्रधानाचार्या ज्ञानी राठौड़ उपस्थित रहे।