नारणावास-बागरा मार्ग पर जलभराव बना ग्रामीणों की परेशानी का कारण

जालोर. नारणावास बागरा सड़क मार्ग गुरुवार सुबह हुई वर्षा के बाद जी का जंजाल बन गया हैं। 50 मीटर तक सड़क जलमग्न हो गई है। मोडेश्वर महादेव मंदिर के निकट बनी रपट पर भारी मात्रा में करीबन 3 फ़ीट तक पानी का भराव होने से मार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालको का सफर खतरे में है। टेम्पू, छोटे चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहन इस पानी से नही निकल पा रहे हैं।
विज्ञापन
अगर कोई मजबूरी में वाहन को इस पानी मे से निकालने का प्रयास करता है तो पानी इंजन में चला जाता है एवं खराब। हो जाता हैं जिससे वाहन चालको का आर्थिक नुकसान हो रहा हैं।
4 वर्ष पहले सड़क बनी थी लेकिन रपट पुरानी ही
गत चार वर्ष पूर्व नारणावास बागरा सड़क मार्ग नया 18 फ़ीट चौड़ाई का बना था लेकिन जहां अभी पानी का भराव हो रहा है उस जगह डीप में रपट बनी हुई हैं एवं आगे पानी की निकासी नही होने से इस जगह लंबे समय तक भारी मात्रा में पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
विज्ञापन
दुपहिया वाहन चालकों का खतरे में हैं सफर
नारणावास बागरा मार्ग पर पानी का भराव होने से दुपहिया वाहन चालको का सफर खतरे में हैं। इस जगह पानी की मात्रा ज्यादा रहती हैं ऐसे में दुपहिया वाहन चालको को खेतों में से सफर करना पड़ता है ऐसे में खेतों की चिकनी मिट्टी फिसलन भरी होती हैं ऐसे में वाहन स्लिप हो जाते है जिससे दुर्घटना का भय रहता हैं।
विज्ञापन
नारणावास बागरा सड़क मार्ग पर पानी के भराव की गम्भीर समस्या हैं। ग्रामीणों का सफर खतरे मे है। इसके समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर को बार बार अवगत करवने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
- जशोदा कंवर सरपंच (प्रशासक) ग्राम पंचायत नारणावास