पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने भाण्डवपुर में जयरत्नसरीश्वर का आशीर्वाद लेकर रखी महाविद्यालय की नींव

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने भाण्डवपुर में जयरत्नसरीश्वर का आशीर्वाद लेकर रखी महाविद्यालय की नींव

जालोर. पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ यू.टी. के प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया बुधवार को भाण्डवपुर तीर्थ में आयोजित हुए जयरत्नसूरीश्वर का चातुर्मास प्रवेश एवं श्री वर्धमान राजेन्द्र जैन महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

  कार्यक्रम में राज्यपाल गुलाचबंद कटारिया ने श्री वर्धमान राजेन्द्र जैन महाविद्यालय भवन के लिए भूमि पूजन कर नींव का पत्थर स्थापित किया। उन्होंने भाण्डवपुर तीर्थ के जयरत्नसूरीश्वर से आशीर्वाद लिया। उन्होंने भाण्डवपुर तीर्थ के विकास में भागीदार भामाशाहों का आभार जताया। 

विज्ञापन

  भाण्डवपुर तीर्थ पहुँचने पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ यू.टी. के प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

विज्ञापन

  इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, जगसीराम कोली व रामलाल मेघवाल, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, सहकारिता विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक शुद्धोधन उज्ज्वल, मंजू सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बुधवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’’ व अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत पौधारोपण कर जिले में सहकारिता विभाग के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अन्तर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियां को मजबूत करने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति खोलने और जिले में सहकारिता की गतिविधियों को बढ़ाने तथा अधिकाधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ने पर बल दिया।

 इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, सहकारिता विभाग के खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सुनील वीरभान, अधिशासी अधिकारी बैंक भवानी सिंह कविया सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।