बागरा में किसान महासम्मेलन, विद्युत समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी
जालोर. बागरा के बिजली घर के पास भबूतसिंह जी मंदिर के समीप एक बड़े पांडाल में मंगलवार को किसान महासम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें बागरा समेत सियाणा, नारणावास , नया नारणावास,आकोली ,आडवाडा, काणदर, रायपुरिया, सिवना, देवाडा, खेड़ा ,बिबलसर, देलदरी, नून, नरपडा, रानीवाड़ा काबा, मडगांव, सरत, चुरा, मौक, डकातरा, बैरठ, कलापुरा, रेवत ,भागली, धवला, मेडा उपरला, मायलावास, भेटाला, दी गांव, डुडसी, चांदना, ,बारलावास ,धानपुर, मादलपुरा समेत कई गांवों से सुबह से किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तक पांडाल खचाखच भर गया।

इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्र भर से आए किसानों ने लिखित में अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराया। किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता बजरंगसिंह राठौड़ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, किसान नेता बजरंग सिंह राठौड़ ने कहा कि किसानों को 8 घंटे बिजली देने, जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जाए, कृषि बेरों पर घरेलू रेट से घरेलू कृषि कनेक्शन दिए जाएं। किसानों को दिन में बिजली दी जाए ,जिन किसानों के डिमांड जमा है उन किसानों को शीघ्र कृषि कनेक्शन दिए जाएं, स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, कृषि बेरो पर सिंगल फेस 24 घंटे दी जाए , घरेलू कनेक्शन एवं कृषि बेरो पर मीटर शीघ्र दिए जाएं, ढ़ीले तारों को शीघ्र ठीक किया जाए समेत विभिन्न बिजली की समस्याओं का मांग पत्र पढ़कर सुनाया। इस दौरान किसानों ने गांवों लगे बिजली कार्मिकों की मनमानी एवं पैसों के बिना काम नहीं करने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
इस महासम्मेलन में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एम आर मेघवाल, अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र प्रजापति, कनिष्ठ अभियंता फिरोज अख्तर ने पहुंचकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना। इस दौरान किसान नेता बजरंग सिंह राठौड़ की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार दिग्विजय सिंह एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाजपा नेता हनवंत सिंह देवड़ा, मडगांव सरपंच उमेद सिंह राठौड़, मेडा उपरला सरपंच प्रेम सिंह चौहान,बैरठ सरपंच छैलसिंह राजपुरोहित, आकोली सरपंच चोपाराम देवासी सांथू के पूर्व सरपंच भीम सिंह राजपुरोहित , नारायण सिंह मायलावास, भाजपा नेता महेंद्र सिंह सियाणा, पूर्व सरपंच जीवाराम रामगोपाल अग्रवाल, हिरालाल घांची, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर्वत सिंह आकोली, दी गांव उप सरपंच अमरा राम चौधरी, जयसिंह दहिया, बाबू सिंह मेडा उपरला, नारायण सिंह रायपुरिया, देवीसिंह काणदर, जेपसिह नून, मंगल सिंह डुडसी, जोंग सिंह नारणावास, वचन सिंह भागली, दुर्जन सिंह बिबलसर, कल्याण सिंह राठौड़ मौक समेत काफी किसान मौजूद थे।