चंदनसिंह कोराणा बने श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव, 2015 से निभा रहे हैं जिलाध्यक्ष का दायित्व

- आबूरोड में हुए दो दिवसीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने की नियुक्ति
- जिलाध्यक्ष के रूप में कई आंदोलनों में निभाई अपनी भूमिका
जालोर. ग्रेनाइट उद्यमी व करणी सेना के जालोर जिलाध्यक्ष चंदनसिंह कोराणा को हाल ही में आबूरोड में हुए श्री राजपूत करणी सेना के दो दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा है। चंदनसिंह लंबे समय से जालोर जिलाध्यक्ष पद पर है और संगठन के निर्देशानुसार जब भी कोई आंदोलन, धरना प्रदर्शन की आवश्यकता हुई तो बतौर नेतृत्व करते हुए शासन तक लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। सरल व्यक्तित्व लेकिन अपनी बात को मुखर होकर रखने की महारत रखने वाले चंदनसिंह ग्रेनाइट व्यवसायी है और विश्व की सबसे बड़ी ग्रेनाइट मंडी में लंबे समय से व्यवसाय को स्थापित करते हुए तालमेल के साथ आगे बढ़ने की काबिलियत रखने वालो में कोराणा नाम आता है। हाल ही उनकी करणी सेना के प्रदेश महासचिव पद पर हुई नियुक्ति भी उनकी सबको साथ लेकर चलने एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए हुई है। बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक स्व. लोकेन्द्रसिंह कालवी ने चंदनसिंह को 2015 में संगठन के जालोर जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था।
उसके बाद चंदनसिंह ने कई संघर्ष किए जिसमें ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर जिला और तहसील स्तर पर ज्ञापन की बात हो, पद्मावत फिल्म को लेकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का विरोध हो, या अन्य किसी के द्वारा भी इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन किए।
विज्ञापन
भुगंरा गैस त्रासदी में जालौर से कई करणी सैनिकों के साथ जोधपुर पहुंच के धरना प्रदर्शन में भाग लिया। वही सुखदेव सिंह प्रकरण को लेकर निष्पक्ष जांच के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी शामिल हैं।
कई सालों तक मारवाड़ राजपूत सभा के सदस्य रहे
चंदनसिंह कोराणा कई वर्षों तक मारवाड़ राजपूत सभा के सदस्य रहे हैं, 2023 में जालोर जिला प्रतिनिधि के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने मारवाड राजपूत सभा के हर आंदोलन में हिस्सा लिया। ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, केंद्र सरकार में इसका सरलीकरण करने जैसे कई मुद्दों पर भी अग्रणी भूमिका निभाई। आबूरोड में 15 व 16 सितंबर को हुए दो दिवसीय अधिवेशन में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा, राष्ट्रीय प्रभारी प्रहलाद सिंह खींची, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी, प्रदेश सचिव नारायण सिंह देवराला, सिरोही जिला अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा, पाली जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह हेमावास सहित कई प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष व करनी सैनिक मौजूद रहे।