नारणावास पंचायत मे जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति ड्राइव शिविर आयोजित

नारणावास पंचायत मे जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति ड्राइव शिविर आयोजित

जालोर. नारणावास ग्राम पंचायत (ब्लाक जालोर ) में मंगलवार को जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति एवं वित्तीय साक्षरता हेतु जन सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में जे पी मीणा निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राज़. जयपुर, रमेश कुमार, मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जालोर , डॉ धन सिंह राजपुरोहित उपनिदेशक, सांख्यिकी विभाग, जालोर ने निरीक्षण किया।

विज्ञापन

इस अवसर पर गौरव आमेटा, शाखा प्रबंधक, एस बी आई बागरा, प्रमोद पुरोहित, राजस्थान ग्रामीण बैंक, बागरा, मदन प्रजापति वित्तीय साक्षरता कोऑर्डिनेटर आर जी बी, जालोर फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला के फील्ड कॉर्डिनेटर, सीएफएल भावेश, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, नाराणावास सरपंच (प्रशासक) जशोदा कंवर उपस्थित रहे।

विज्ञापन

इस कैम्प में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना, पीएमजेडीवाय खातों में रीके वायसी, नॉमिनेशन तथा बढ़ते साइबर फ्राड के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा गया। इस कैम्प का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना था। इस कैम्प के आयोजन से ग्रामीणों को अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

विज्ञापन

इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़, प्रेम प्रकाश गर्ग, उक सिंह, सुरेश गर्ग, चतरा राम, जेठा राम, सोब सिंह बोड़ा, वेला राम, भजन सिंह, वाला राम देवासी, लाला राम सरगरा, भेरा राम, राजू मेघवाल, जितेंद्र कुमार, सवा राम गर्ग, मोती राम, फका राम आदि उपस्थित थे।