भारत विकास परिषद के एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में 286 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांचा

भारत विकास परिषद के एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में 286 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांचा

जालोर. भारत विकास परिषद् शाखा जालोर की ओर से शनिवार को शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप चौक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान' के तहत एक एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम व बालिकाओं में एनीमिया की जांच व परामर्श सम्बन्धी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्ञानी राठौङ, परिषद् के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, प्रान्तीय संयोजक सेवा मदनलाल माली, शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा, जिला चिकित्सालय जालोर के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खांन उपस्थित थे।सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने शिविर की उपादेयता बताते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।

विज्ञापन

विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 वीं तक की बालिकाओं को एनीमिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन देते हुए पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने बताया कि शरीर में हीमोग्लोबिन रक्त की कमी होने को मेडिकल भाषा में एनीमिया कहा जाता है। उन्होंने बताया कि शरीर में थकावट, कमजोरी , लगातार सिर में दर्द होना, त्वचा का का रंग सफेद पीला होना, दिल की अनियमित धङकन व सांस लेने में कठिनाई होना आदि इस बीमारी के लक्षण है। चौधरी ने बताया कि हमारे भोजन में लौह तत्व वाली चीजों का उचित मात्रा में सेवन नहीं करना एनीमिया का प्रमुख कारण है। उन्होंने इसके उपचार व बचाव के बारे में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए सभी को हरी व पत्तेदार सब्जियां, फल, दालें, दूध, खजूर, ड्राई फ्रूट आदि आयरन, विटामिन्स व प्रोटीन युक्त पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।

मेडिकल टीम के प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खां ने बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सजग रहते हुए स्वस्थ व संतुलित जीवन शैली के साथ कठोर परिश्रम, आत्म विश्वास, अनुशासन व बड़ों के प्रति सम्मान की भावना रखकर जीवन में अपने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना भविष्य संवारने की बात कही। सचिव शान्तिलाल सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय जालोर की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खां के नेतृत्व में जांच दल द्वारा विद्यालय की सभी 286 छात्राओं के रक्त की हीमोग्लोबिन जांच की गई एवं उन्हें उपचार सम्बन्धी आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही सभी बालिकाओं को आयरन युक्त गोलियां का भी निशुल्क वितरण किया।

विज्ञापन

विद्यालय के शिक्षक नरपत आर्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रधानाचार्या ज्ञानी राठौङ ने उनके विद्यालय में यह शिविर आयोजन करने पर परिषद् पदाधिकारियों व मेडिकल टीम का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया। इस अवसर पर परिषद् के प्रेम सिंह राठौङ,कमल किशोर भूतङा , लेब टेक्नीशियन हनवन्त सिंह, नर्सिंग स्टूडेंट पूजा, संध्या,सरिता, मनीषा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएँ उपस्थित थी।