मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर . वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की उपस्थिति में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने महाविद्यालय में सिंथेटिक ट्रेक व ओपन जिम बनवाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन करवाना चाहिए। विकास समिति द्वारा महाविद्यालय में भूगोल, हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषय में पी.जी.प्रारम्भ करवाने हेतु प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाने पर सहमति बनी। कार्यवाहक प्राचार्य मनीष अखावत ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे को अवगत करवाया। समिति सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में अकादमिक व खेल सुविधाओं में अभिवृद्धि करने की अनुशंसा की गई।

विज्ञापन
बैठक के दौरान अतिवृष्टि के कारण टूटी महाविद्यालय की दीवार व क्षतिग्रस्त फर्श आदि की मरम्मत तथा पुस्तकालय के समीप शौचालय निर्माण पर सहमति बनी। बैठक में सी.ए. मोहन पाराशर, राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य संदीप जोशी व गणपत लाल सोलंकी, अभिभावक आनन्द सिंह व चम्पालाल सांखला, समिति सचिव विमल कुमार खत्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवल व विद्यार्थी ओबाराम उपस्थित रहे।