भारत विकास परिषद ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

- शिक्षकों का हुआ वंदन
जालोर. हमारे बच्चों के मस्तिष्क में अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति मान- सम्मान तथा श्रद्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद्, शाखा जालोर की ओर से शनिवार को शहर के भीनमाल रोड स्थित ज्योतिबाफुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन माली समाज शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सी ए नितिन सोलंकी , परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, प्रान्तीय संयोजक सेवा मदनलाल माली ,शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा,शिक्षाविद् मुकेश सोलंकी तथा परिषद् पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के करीब 360 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, मां शारदा व स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर व वंदे मातरम् के राष्ट्र गीत के साथ किया गया। शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवम् संस्थान अध्यक्ष नितिन सोलंकी , विद्यालय के समन्वयक नरेन्द्र सोलंकी व प्रधानाचार्य हीरालाल सोलंकी का स्वागत करवाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बालक की प्रथम गुरु माता होती है और परिवार बालक की प्रथम पाठशाला है।परिवार में माता ही वह शक्ति होती है जो बच्चे को मनचाही ऊँचाइयाँ तक पहुंचा सकती है।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में गुरू कृपा पाकर विद्यार्थी अपने में सभी गुणों का विकास कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों और भगवान गणेश की एक कथा के माध्यम से विद्यार्थियों को देश की प्राचीन संस्कृति से जोड़ते हुए उन्हें जीवन में कठोर परिश्रमी बन लक्ष्य के साथ आगे बढने की सीख दी। माली समाज शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सी ए नितिन सोलंकी ने इस तरह का संस्कारमय आयोजन उनके विद्यालय में करने पर परिषद् पदाधिकारियों का आभार जताया।
विज्ञापन
साथ ही विद्यार्थियों को गुरू की महिमा बताकर उन्हें गुरू के मार्ग दर्शन में सफ़लता पथ पर आगे बढने की प्रेरणा दी। शिक्षाविद् मुकेश सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन मे दृढ संकल्प शक्ति , लगन,कर्तव्य परायणता,सत्यवादिता, अनुशासन, विनयशीलता तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए अपने में सभी मानवीय गुणों का विकास करे। कार्यक्रम का संचालन सचिव शांतिलाल सोनी ने किया। उन्होंने भारत विकास परिषद्, जालोर की ओर से सेवा व संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी सभी को अवगत कराया।
विज्ञापन
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान व अभिनंदन कार्यक्रम में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 18 मेधावी छात्र-छात्राओं का परिषद् की ओर से अभिनंदन पत्र व पारितोषिक देकर सम्मान व अभिनंदन किया गया। कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी ने आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
शिक्षकों का किया गया सम्मान व वंदन
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के सभी 17 शिक्षक- शिक्षिकाओं को कुमकुम का तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका चरण स्पर्श कर वंदन किया गया एवं सभी स्टूडेंट्स ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
विज्ञापन
सामूहिक शपथ भी ली गई कार्यक्रम में सभी 360 विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को जीवन में कभी नशा नहीं करने तथा अपने माता- पिता ,शिक्षकों, नारी जाति तथा बड़ों का सम्मान करने और नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए सामूहिक शपथ भी दिलवायी गयी। अंत में जालोर शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मुकेश सोलंकी की ओर से अल्पाहार के रूप में फल व बिस्किट वितरित किये गये। जनगण मन राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रभारी पंडित पवन दाधिच , महेन्द्र आनंद वैष्णव, बनवारी लाल शर्मा, कमल किशोर भूतङा, जगदीश अग्रवाल, भंवर लाल सुथार , निलेश विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल सोलंकी वाइस प्रिन्सिपल सुशीला तिवारी, छात्रावास अधीक्षक मूलाराम गहलोत,शंकरलाल सुन्देशा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व करीब 360 विद्यार्थी उपस्थित थे।