जालोर एसपी यादव ने आंजना समाज छात्रावास में बच्चों को कहा- शिक्षा, संस्कार और तकनीक के समन्वय से श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण सम्भव

जालोर एसपी यादव ने आंजना समाज छात्रावास में बच्चों को कहा- शिक्षा, संस्कार और तकनीक के समन्वय से श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण सम्भव

जालोर. शिक्षा, संस्कार एवं तकनीक के समुचित समन्वय से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते है। ये उद्बोधन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचन्द्र यादव ने जालोर स्थित कलबी चौधरी समाज छात्रावास में अपने विदाई समारोह के दौरान गुरुवार को व्यक्त किये।

जिला पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचन्द्र यादव ने जालोर स्थित कलबी समाज छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में संस्कारित शिक्षा को आत्मसात करते हुये तकनीकि शिक्षा पर जोर देने से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते है, तकनीकि शिक्षा से तात्पर्य सोशल मीडिया पर समय की खपत न कर सारग्रर्भित अध्ययन से ही सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। साथ ही सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं समाज से नशा प्रवृत्ति को पुरजोर तरीके से उखाड़ फेकने की बात कही।

विज्ञापन

श्री राजारामजी आंजणा समाज छात्रावास जालोर के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल पांणवा ने जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के विदाई समारोह में बताया कि ज्ञानचन्द्र यादव लगभग 18 माह जालोर में रहकर अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी के अतिरिक्त सामाजिक सरोकार निभाने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाई।

विज्ञापन

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम कलबी वाटेरा ने बताया कि सरकारी सेवा में आना-जाना तय है और इसी क्रम में आप भी अपनी अमूल्य सेवायें जालोर जिले को प्रदान कर प्रस्थान कर रहे है। आपने जालोर जिले में अल्पावधि में ही नशा मुक्त, कुशल प्रशासन जैसे अनेक कार्य किये वे निःसंदेह हमारी स्मृति में आप सदैव रहोगे, आपने अपने कार्यकाल में आमजन में सुरक्षा की चिंता को समाप्त किया है, अपराधों पर नियंत्रण कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने का कार्य किया।

विज्ञापन

श्री राजारामजी आंजणा समाज छात्रावास जालोर में आयोजित जिला पुलिस अधीक्षक के विदाई समारोह में संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल पांणवा के नेतृत्व में भेराराम कलबी वाटेरा, बालिका शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी जालमपुरा, विनोद चौधरी रेवड़ा कलां व छात्रावास व्यवस्थापक एडवोकेट केराराम चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को साफा, माला एवं अभिनंदन पत्र के साथ समाज के आराध्य देव श्री राजेश्वर भगवान की जीवन वृत्त की पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया गया।

राजकीय सेवा में नव चयनितों का सम्मान

पूर्व में छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों का हाल ही में राजकीय सेवा में चयन होने पर विद्युत विभाग में नव चयनित महेन्द्र चौधरी बाला, कनिष्ठ लेखाकार के पद पर नव चयनित डायाराम चौधरी भोरड़ा, सुरेश चौधरी व मदन चौधरी सांचौर को पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा मार्ल्यापण कर स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के विदाई समारोह के अवसर पर श्री राजाराम जी महाराज मंदिर एवं बालिका शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी जालमपुरा ने उपस्थित अतिथिगणों, समाजबन्धुओं तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लक्ष्मण पटेल पांणवा, भेराराम कलबी वाटेरा, विनोद चौधरी रेवड़ा कलां, अर्जुन चौधरी जालमपुरा, सुरेश चौधरी थांवला, मंगेश चौधरी सामतीपुरा, भेराराम पांणवा, मुकेश चौधरी रामा, झालाराम चौधरी भुण्डवा, एडवोकेट केराराम चौधरी, नारायण चौधरी बालवाड़ा, मोटाराम चौधरी सामतीपुरा, सांवलाराम माण्डवला, खींमाराम थोब, एडवोकेट सांवलाराम, वसनाराम, वजाराम जालमपुरा, मोहनलाल चौधरी, रमेश चौधरी, सुरेश चौधरी, डायाराम भोरड़ा, फुलाराम चौधरी भोरड़ा, महेन्द्र चौधरी बाला, मदन चौधरी सहित गणमान्य समाजबन्धु एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। विदाई समारोह का मंच संचालन प्रकाश चौधरी रेवड़ा कलां द्वारा किया गया।