आहोर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत समस्याओं को लेकर सरोज चौधरी के नेतृत्व में डिस्कॉम के एसई को सौंपा ज्ञापन

- आहोर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की समस्या
जालोर. आहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कम वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने, लाइनमैन द्वारा कॉल नहीं उठाने समेत कई जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सरोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
विज्ञापन
ज्ञापन में बताया कि सराणा, भवराणी, वेडिया, बरवा आदि गांवों में वॉल्टेज की गंभीर समस्या है और यहाँ एईएन और लाइममैन को कॉल करते हैं तो कॉल नहीं उठाते। साथ ही सराणा गांव की विद्युत लाइन को देबावास फीडर में ही यथावत रखने की मांग की गई है।
विज्ञापन
सराणा को भवरानी के रास्ते भाद्राजून से नहीं जोड़ा जाए। हालांकि कई विद्युत सम्बंधित जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया है कि हम जल्द निस्तारण करेंगे ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इधर सरोज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई समस्याएं हैं और इसी कड़ी में आज बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कोई कार्रवाही नहीं होती है आगामी समय में मजबूरन हमें बड़ा प्रदर्शन करने पर उतारू होना पड़ेगा।
विज्ञापन
इस दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, सुरेश थांवला, छगन मीणा, महेंद्र सोनगरा,महेंद्र सिंह करनोत, ओमप्रकाश चौधरी, तेज प्रकाश माली,चेलाराम, जितेन्द्र मेघवाल मौजूद रहे।