जालोर में पीएमजीएसवाई की 284 किमी लंबी 117 सड़कों के निर्माण के लिए 171.27 करोड़ रुपए स्वीकृत
जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के लिए 301 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत यह राशि जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के विकास में सहायक साबित होगी।

विज्ञापन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) योजना के अंतर्गत सांसद लुंबाराम चौधरी की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र जालौर सिरोही में कुल 177 सड़क मार्ग स्वीकृत किए गए है। इसी क्रम में जिला जालोर में कुल 117 सड़क मार्ग जिनकी लंबाई 284 किमी है, जिनके निर्माण के लिए कुल 171.27 करोड़ रुपए का बजट राशि स्वीकृत हुई है, इसी प्रकार जिला सिरोही के लिए कुल 60 सड़के जिनकी लंबाई 146.60 किमी है, जिनके निर्माण के लिए 129.73 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। पीएमजीएसवाई योजना के तहत भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय द्वारा ऐसी असंबद्ध ग्रामीण बस्तियां जिनकी आबादी 250 तक है, एवं सभी मौसमों में आसपास की मुख्य सुविधाओं, सड़कों से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास है। सांसद लुंबाराम चौधरी ने संसदीय जालौर सिरोही की ऐसी ग्रामीण बस्तियों के प्रस्ताव ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार को भिजवाए थे, जो किसी भी प्रकार के सड़क मार्ग से जुड़े हुए नहीं थे। सांसद चौधरी के प्रस्तावों पर ग्रामीण मंत्रालय ने मुहर लगाते हुए संसदीय क्षेत्र में एक बड़ी सौगात प्रदान की है। सांसद चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्यतः ग्रामीण संपर्कता प्रदान करने के लिए बनाई गई योजना हैं जिसके तहत मैदानी क्षेत्रों,पिछड़े जिलों और अन्य पहाड़ी राज्यों को सभी मौसम में संपर्कता प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया था।