बागरा में 1 फरवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, संत-महात्माओं के सानिध्य में निकलेगी शोभायात्रा

बागरा में 1 फरवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, संत-महात्माओं के सानिध्य में निकलेगी शोभायात्रा

बागरा. खण्ड बागरा में आगामी 1 फरवरी 2026 रविवार को  खेल मैदान में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन संत-महात्माओं के पावन सानिध्य एवं समाज की सज्जन शक्ति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज से जुड़े मूल्यों की पुनः स्थापना के साथ सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना है।

आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुजन परिवार एवं इष्ट-मित्रों सहित बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सम्मेलन में महंत गंगानाथ महाराज, महेन्द्रभारती, शंकरस्वरूप महाराज, योगीराज विक्रमनाथ महाराज, रामपुरी महाराज तथा रणछोड़पुरी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर बागरा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समस्त हिन्दू समाज बागरा की ओर से क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई है।