आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के पत्रकारों की आवाज और बुलंद करने का लिया संकल्प

आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के पत्रकारों की आवाज और बुलंद करने का लिया संकल्प

-इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन,15 राज्यों से आए 600 से अधिक पत्रकारों ने लिया भाग,दो दिवसीय आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारणी के चुनाव के लिए संतोष कुमार चतुर्वेदी को किया गया चुनाव अधिकारी नियुक्त, जोधपुर इकाई को शपथ दिलाने के अलावा किया गया पत्रकारों के हितों के संकल्प पत्र का विमोचन

जालोर/जोधपुर.
 इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट  के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन समारोह राजस्थान सरकार के मंत्री कृष्णकुमार बिश्नोई उर्फ के.के. विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में देश के 15 राज्यों से आए 600 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में विविधता और ऊर्जा का संचार हुआ। इस अवसर पर जोधपुर के इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में आयोजित करने के अलावा जोधपुर के पत्रकारों के हितों के लिए लिए गए संकल्प के पत्र का विमोचन किया गया।


इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के महासचिव अश्विनी व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व ने आयोजित इस 
समारोह के विशिष्ट अतिथियों में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जोधपुर महापौर वनिता सेठ,  पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के सीईओ आशीष मिश्रा, साध्वी प्रीति प्रियवंदा, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, कर्नाटक मीडिया अकादमी की चेयरपर्सन वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम व वरिष्ठ पत्रकार अमित भट्ट के अलावा आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन कुमार,रजत मिश्रा,
राष्ट्रीय सचिव विश्वदेव राव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। देशभर के पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय अधिवेशन में 15 राज्यों से आए 600 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, चुनौतियों तथा संगठन की भूमिका पर गंभीर मंथन किया। अधिवेशन के दौरान संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया, जिससे संगठनात्मक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शिता और मजबूती मिली। संतोष कुमार चतुर्वेदी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो आगामी चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों ने एकमत होकर देशभर के मीडिया कर्मियों की आवाज को और अधिक बुलंद करने का संकल्प लिया। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा, वेतनमान, प्रेस की स्वतंत्रता और फील्ड रिपोर्टर्स की समस्याओं को केंद्र में रखकर रणनीति तय की गई।कार्यक्रम का समापन जोश और उत्साह के साथ हुआ, जिसमें एक बार फिर पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने का वादा किया।


कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के हितों, मीडिया की स्वतंत्रता, डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों और सरकार की नीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए पत्रकारों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की।इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जोधपुर इकाई की नई कार्यकारिणी ने अध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण ली। शपथ दिलाने का कार्य महंत प्रताप पुरी ने किया।

विज्ञापन 


आईएफडब्ल्यूजे ने तैयार किया पत्रकार कल्याण कोष
इस अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जोधपुर इकाई द्वारा पत्रकार हित में तैयार संकल्प पत्र का विधिवत रूप से लोकार्पण इस अवसर पर किया गया। इस संकल्प पत्र में पत्रकार साथियों और उनके परिवारों के लिए कई कल्याणकारी प्रावधान किए गए हैं, जो संगठन की संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों को दर्शाते हैं। संकल्प पत्र के अनुसार  किसी भी पत्रकार साथी के साथ दुर्घटना, बीमारी या अन्य अनहोनी की स्थिति में तत्काल ₹25,000 की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। पत्रकार साथी के निधन की स्थिति में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा ₹50,000 की सहयोग राशि उनके परिजनों को बिना किसी प्रचार-प्रसार के सौंप दी जाएगी। पत्रकार साथी की पुत्री के विवाह के अवसर पर संगठन की ओर से ₹1,00,000 की राशि आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की जाएगी। यदि विवाह जोधपुर में आयोजित होता है, तो समारोह स्थल (मैरिज गार्डन या मैरिज पैलेस) लागत मूल्य से 75% छूट के साथ, अर्थात कुल लागत का केवल 25% लेकर, आईएफडब्ल्यूजे द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों का पूर्ण रूप से वित्तपोषित दुर्घटना बीमा करवाया जा रहा है, जिसकी सम्पूर्ण राशि संगठन स्वयं वहन करेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति में शामिल विक्रम सिंह करनोत, प्रवीण बोथरा, अश्वनी व्यास, डॉ रंजन दवे, मनोज जैन , डॉ लक्ष्मण मोतीवाल, योगेश दवे, अफरोज पठान, शेखर व्यास, समीर खान, भूपेंद्र बिश्नोई, महेश शर्मा, ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह चूंड़ावत, डॉ पाबूराम, भवानी सिंह भाटी, रमेश सारस्वत, शिव सिंह सिसोदिया, राजेश पुरोहित, सूर्याश मूथा, प्रदीप दवे, दीपक पुरोहित, लक्षित दवे, पवन जोशी, नरेंद्र ओझा, हर्षित जोशी, प्रवीण बोथरा, मनोज जैन, पवन प्रजापत, संवितेश्वर पुरोहित, जितेंद्र डूडी, पुनीत माथुर, मुकेश श्रीमाली, श्रेयांश भंसाली, मनोज शर्मा, राजेश मेहता, राजेश जैन, राजकुमारी और अनीता चौधरी का सहयोग रहा।