जालोर जिले में 2 लाख 759 किसानों के खातों 20 करोड़ 7 लाख 59 हजार की राशि का हुआ हस्तांतरण
जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों के उत्थान एवं सम्मान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान सम्मान समारोह का सिरोही से सीधा प्रसारण गुरूवार को जालोर क्लब में किया गया।

विज्ञापन
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह सीधा प्रसारण किया गया जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों को संबोधित किया तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांचवीं किस्त का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम उत्थान शिवरां का भी शुभारंभ किया गया। जिले में 2 लाख 759 किसानों के खातों में 20 करोड़ 7 लाख 59 हजार की राशि का हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, दिनेश बारोट, सहकारी समितियाँ के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, डीओआईटी के उप निदेशक (एसीपी) राकेश राठी, कृषि मंडी के सचिव कल्याण सिंह सहित अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।