सांचौर में पूर्व सांसद पटेल के घर स्नेहमिलन, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाई

जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद देवजी पटेल का जन्मदिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांचोर स्थित उनके निवास पर आयोजित स्नेहमिलन कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने साफा व माला पहनाकर तथा मुँह मीठा कराकर पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
विज्ञापन
भाजपा सांचोर नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को 51 किलो की भव्य माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही सांचोर ग्रामीण, सत्यपुर, केसुरी, झाब, अरणाय, टांपी डूंगरी और चितलवाना मंडल के मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर बधाइयाँ दीं।
विज्ञापन
रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, बागोड़ा, भीनमाल, सायला, जालोर, आहोर, रेवदर, सिरोही सहित संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुष्पगुच्छ व उपहार देकर शुभकामनाएँ देने पहुंचे।
विज्ञापन
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचोर स्थित गंगा जमना गौ चिकित्सालय, माखुपुरा में गौ पूजन किया तथा गुड़, लड्डू व हरा चारा खिलाकर गौ सेवा के माध्यम से अपने जन्मदिन का उत्सव मनाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कमालपुरा स्थित श्री सेंधोई माताजी मंदिर में दर्शन कर शरणनाथ महाराज के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
विज्ञापन
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व सांसद ने राउमावि रेबारियों का गोलिया में आयोजित दिव्यांग सेवा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दिव्यांगों के प्रमाण पत्र समय पर बनवाए जाएँ और आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जाए।