सांसद लुम्बाराम ने जालोर -सिरोही में सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग

जालोर. सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत जालौर-सिरोही में सैनिक स्कूल की स्थापना को लेकर मुद्दा उठाया एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र लिखा।
विज्ञापन
चौधरी ने कहा कि जालोर और सिरोही भूगौलिक रूप से बहुत ही समृद्ध क्षेत्र है। यह क्षेत्र रेेगिस्तान और पहाड़ से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र की जनता स्वाभाविक रूप से साहसी वीर और कठोर परिश्रमी है। जालोर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। चितलवाना सरवाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया हैं। सिरोही जिला नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी जिला मे शामिल है। सिरोही जिला स्थित पिंडवाडा टीएसपी क्षेत्र घाषित है। जालोर जिला साक्षरता एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछडा हुआ हैं तथा जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 55.58 प्रतिशत हैं जिससे पुरूषो एवं महिलाओं की साक्षरता दर क्रमशः 71.83 तथा 38.73 है। राजस्थान में जालोर सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं।
चौधरी ने कहा कि माउट आबू में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आफिसर ट्रेनिग सेंटर है। यहां के हजारों की संख्या में युवा सेना मे सेवारत है तथा हजारों की संख्या में जिले में पूर्व सैनिक निवास करते है। इनके बच्चो को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत शिक्षा देने की आवश्कता है।
विज्ञापन
चौधरी ने कहा कि यहां के छात्र सेना को अपने कैरियर के रूप में चुन सके इसके लिए जालोर सिरोही मे सैनिक स्कूल खोला जाए ताकि लोकसभा क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।