हैंडबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग मे वेडिया ढाणी व छात्रा वर्ग मे रानीवाड़ा ने जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया

जालोर। बागरा मे चल रही जिला स्तरीय हैंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई समापन समारोह के मुख्य अतिथि जालोर प्रधान नरायण सिंह राजपुरोहित थे । अतिथि दयावान्ति चारण, शंकर अग्रवाल, थानमल प्रजापत,देवीलाल सुथार, प्रकाश सुथार आकोली विकास सुथार,भबूत सिंह बागरा, मांगीलाल सुथार, कैलाश विश्नोई, नीलेश प्रजापत आदि कि मौजूदगी मे विजेताओं को सुबटी देवी स्व भाना राम आकोली कि ओर से पारितोषित प्रदान किए गए। आयोजक विद्यालय पिंक मॉडल स्कूल के निदेशक प्रेम सिंह स्वामी व प्रधानाचार्य राहुल स्वामी ने सभी अगूंतको का आभार जताया।
विज्ञापन
प्रतियोगिता संयोजक चन्दन सिंह चम्पावत व निर्णायक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग मे वेडिया ढाणी व छात्रा वर्ग मे रानीवाड़ा ने जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र वर्ग मे आवासीय विद्यालय हरियाली में पहला वह छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर ने पहला स्थान हासिल किया। 17 वर्ष छात्र वर्ग मे विवेकानंद स्कूल रानीवाडा ने दूसरा व राउमावि सेवाडा आर ने तीसरा व साईनाथ स्कूल बागरा ने चौथा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग मे बाला ने दूसरा, सेवाडा आर ने तीसरा व राबाउमावी सरत ने चौथा स्थान हासिल किया।
19 वर्ष छात्र वर्ग मे राउमावि केशवना ने दूसरा, राउमावि बावड़ी ने तीसरा व रेवड़ा कल्ला ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग मे राउमावि बावरला ने दूसरा, राउमावि केशवना ने तीसरा व पीम श्री राउमावि बागरा ने चौथा स्थान हासिल किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान किए। मंच का संचालन विक्रम पुरी ने किया। निर्णायक मंडल के संयोजक चन्दन सिंह चम्पावत,नरेंद्र सिंह महेशपुरा, उदय सिंह ,गणपत सिंह मंड़लावत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, रवि बेनीवाल, मुकन सिंह मंडलावत, रतन सिंह मंडलावत, जबर खान, गोविन्द सिंह, भगवान दान, ललित कुमार, नरपत सिंह,अंगूरी धांधल, चंद्रेश धनकर, वीणा भाटी, ममता यादव, निर्मला कुमारी आदि को स्मृति चिन्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुखराज भाटी, सूरज सिंह सरत, मांगीलाल देवासी, कांति लाल भट्ट, हरीश रांगी आदि मौजूद थे।
ये रहे प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर-
छात्र वर्ग मे 19 वर्ष मे पृथ्वीराज सिंह राउमावि केशवना, 17 वर्ष मे अमित कुमार राउमावि वेडिया ढाणी वही छात्रा वर्ग मे19 वर्ष मे अरुणा कुमारी राउमावि सेवाडा व 17 वर्ष मे अलीशा कुमारी विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा रहे उनको बेस्ट प्लेयर कि ट्रॉफी देकर प्रदान की.
फोटू कैप्शन -बागरा हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।