विश्व अंगदान दिवस पर 2 लोगों ने की संपूर्ण देहदान की घोषणा, 3 लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प

विश्व अंगदान दिवस पर 2 लोगों ने की संपूर्ण देहदान की घोषणा, 3 लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प
  • 26 लोगों ने किया रक्त दान

जालोर. सेवा और संस्कारों के लिए समाज में कार्यरत संस्था भारत विकास परिषद् की जालोर शाखा ने विश्व अंगदान दिवस पर बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए लोगों को देहदान के लिए प्रेरित किया। परिणाम स्वरूप इस वर्ष भी कुल 5 लोगों ने देहदान व अंगदान की स्वेच्छिक घोषणा की है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पश्चिम प्रान्त के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष व संरक्षक पदमाराम चौधरी , प्रांतीय संयोजक सेवा मदनलाल माली ,शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा व जिला महिला समन्वयक मधु शेखावत की मौजूदगी में 2 लोगों ने देहदान व 3 लोगों ने अंगदान की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर अपने निकटतम परिजनों व सम्बन्धियों की साक्षी में अपने हस्ताक्षर किए। 

इन्होंने किया देहदान

  रामपुरा (गोडीजी) निवासी जालोर के 63 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक नारायणलाल व उनकी पत्नी सोनू ने देहदान की स्वैच्छिक रूप से घोषणा कर समाज को एक नया संदेश दिया । इन्होंने लिया अंगदान का संकल्प

जालोर में कार्यरत व्यवसायी बाबूलाल शर्मा ( 50)व उनकी पत्नी रश्मि शर्मा ने अंगदान की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर अपने परिजनों की सहमति से हस्ताक्षर किए । इसी तरह परिषद् के ही सदस्य प्रेम कुमार परमार ने भी विश्व अंग दान दिवस पर अंगदान का लिखित संकल्प पत्र भरा।इस अवसर पर पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने बताया कि भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानंद को अपना आराध्य महापुरुष मानकर "नर सेवा ही नारायण सेवा" के ध्येय पर समाज में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक अंगदान करने वाला दानदाता 8 लोगों तक का जीवन बचा सकता है ।

इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनियंत्रक डा. कमलेश मीणा,डा.विजय चौधरी व नितेश भटनागर उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी दानवीरों को अंग वस्त्र पहनाकर व सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने बताया कि समाज में देहदान व अंगदान के प्रति व्याप्त गलत धारणाओं को दूर करने की जरूरत है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश मीणा ने भारत विकास परिषद द्वारा मानव सेवा के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी।

 26 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का दिया संदेश

 भारत विकास परिषद् जालोर की ओर से आज बुधवार को ही ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 26 जनों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश मीणा , विशिष्ट अतिथि के रूप में उप नियंत्रक डा. कमलेश मीणा, डा. विजय मीणा व नितेश भटनागर उपस्थित थे।  

दम्पति सहित 5 महिलाओं ने किया रक्त दान

 इस अवसर पर शिविर में शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा व उनकी पत्नी श्यामा भूतङा ने रक्त दान का पुनीत कार्य किया। साथ ही कमल किशोर भूतङा व उनकी पत्नी ललिता भूतङा तथा सत्तू राज सिंह व उनकी पत्नी कृष्णा ने तथा महिला सुरेन्द्र बेनीवाल ने रक्त दान कर समाज को संदेश दिया। परिषद् की जिला महिला समन्वयक मधु शेखावत ने भी रक्त दान कर अनूठा उदहारण दिया। 

विज्ञापन

दो पीढी ने एक साथ रक्त दान किया परिषद् सदस्य कमल किशोर भूतङा ने अपने पुत्र मुकुल भूतङा के साथ आकर रक्त दान किया। शिविर संयोजक एवं प्रांतीय संयोजक (सेवा) मदनलाल माली ने भी इस अवसर पर 13वीं बार रक्त किया। समारोह में सभी रक्तदान दाताओं का अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान व अभिनंदन किया गया। विकास रत्न बनने पर किया सम्मान

विज्ञापन

इस दरम्यान परिषद् की जिला महिला समन्वयक मधु शेखावत एवं उनके पति राजेन्द्र सिंह काबावत ने परिषद् के केन्द्रीय जन कल्याण निधि कोष में एक लाख रूपये की धनराशि मानव सेवा के कार्यों के लिय दान स्वरूप भेंट करने पर उन्हें भारत विकास परिषद् की ओर से विकास रत्न से नवाज़े जाने पर उनका भी सम्मान व अभिनंदन किया गया। सीनियर नर्सिग आफिसर शहजाद खां ने शिविर में पहुंचकर कायकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। ब्लड बैंक के कार्यवाहक प्रभारी विनोद वैष्णव, मनीष जाखङ, लक्ष्मणाराम भादरू व सुरेश मीणा सहित  स्टाफ ने शिविर में सहयोग किया। पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, शिविर संयोजक व प्रान्तीय संयोजक सेवा मदनलाल माली, सचिव शान्ति लाल सोनी कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, कमल किशोर भूतङ व नूर मोहम्मद आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं में सहयोग किया । इस अवसर पर संतोषकुमार दवे, रामावतार तापङिया महेन्द्र आनंद वैष्णव,राजेन्द्र सिंह काबावत, हरवंशसिंह , पंडित पवन दाधीच, अशोक सोनी, भेरूलाल, जगदीश अग्रवाल सहित कई परिषद् सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।