राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता - बालावत

राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता - बालावत

जालोर. भारतीय जनता पार्टी जालोर द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन जिला परिषद सभागार, जालोर में किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित की अध्यक्षता रही तथा मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह बलावत उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विचार गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक इसमें शामिल हुए। जिलेभर से कार्यकर्ताओं और आम जनता ने इस आयोजन में सहभागिता की। मुख्य वक्ता रविंद्र सिंह बलावत ने कहा कि विभाजन भारत के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है। एक राजनीतिक भूल और तत्कालीन नेतृत्व की कमजोरी के कारण लाखों निर्दोष लोगों को अपने घर, जमीन-जायदाद छोड़नी पड़ी। हजारों परिवार उजड़ गए, लाखों लोगों ने अपने प्राण गवाए। उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है, परंतु इससे हमें यह सीख लेनी चाहिए कि राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

विज्ञापन

अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह पीड़ा केवल उस समय की पीढ़ी की नहीं रही बल्कि आज भी लाखों परिवार इस दर्द को महसूस करते हैं जिनके पूर्वज विस्थापित हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है ताकि नई पीढ़ी भी उस त्रासदी को समझे और देश की एकता-अखंडता के महत्व को हृदयंगम करे। भाजपा और उसका प्रत्येक कार्यकर्ता इस दिन को केवल स्मरण भर के लिए नहीं बल्कि संकल्प दिवस के रूप में मना रहा है। हमारा संकल्प है कि देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा हर परिस्थिति में की जाएगी।

विज्ञापन

भूपेंद्र देवासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मां के टुकड़े करने का जो षड्यंत्र उस समय हुआ, उसकी पीड़ा असीम है। लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया, हजारों महिलाओं की अस्मिता लूटी गई और करोड़ों लोग बेघर होकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हुए।” उन्होंने कहा कि यह त्रासदी केवल इतिहास की घटना नहीं है बल्कि आज भी हमारी चेतना को झकझोरने वाली पीड़ा है।

विज्ञापन

अंत में जिला महामंत्री बंशीलाल सुथार ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम के पश्चात सभी ने शहीद स्मारक पर जाकर भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उदय सिंह दादाल, केराराम चौधरी, जिला मंत्री मंजू सोलंकी गोपालसिंह परमार, महेंद्र सोलंकी, भरत सिंह भोजानी, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, प्रवक्ता दिनेश महावर, सुरेश राजपुरोहित, उर्मिला दर्जी, कार्यालय मंत्री डिम्पल सिंह, मीडिया प्रभारी अम्बालाल व्यास, आईटी संयोजक बिशन सिंह सोलंकी, जोगेश सैन, छैल पूरी गोस्वामी, दिनेश सिंह राठौर, अंजू भट्ट, उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष उत्तम चंद गर्ग, अमर सिंह भाद्राजून, मोहन पुरोहित झाब, परबत सिंह नरसाना, तलसा राम चौधरी जीवाणा, सांवला राम देवासी जुंजाणी,प्रकाश जांगू करड़ा प्रवीण दवे भीनमाल पूर्व जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, महेश भट्ट, सुरेश सोलंकी, चंद्रकांत सुन्देशा, रमेश मेघवाल, जोगा राम मीना, बाबू लाल मेघवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, रमेश गर्ग, संजय माली उम्मेदपुर, बलवंत सिंह तूरा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।