जिला कलक्टर ने एफआर व ईआर प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन संबंधित बकाया चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने एफआर व ईआर प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन संबंधित बकाया चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
  • जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर. जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 37वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट की समीक्षा कर नर्मदा परियोंजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को लक्ष्यानुसार अधिकतम मासिक नल कनेक्शन जोड़ने तथा पीएचईडी परियोजना के अधिशासी अभियंताओं व सहायक अभियंताओं को मासिक एफएचटीसी लक्ष्य आंवटित कर प्रति माह प्रगति की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

जिला कलक्टर ने नर्मदा के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को एफआर व ईआर प्रोजेक्ट के पाईपलाईन संबंधित बकाया कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए संवेदकों से टीमे बढ़ाये जाने की बात कही। उन्होंने एफआर प्रोजेक्ट के संवेदक की प्रगति समीक्षा के दौरान पाईपलाईन टेस्टिंग कार्य अगस्त माह तक पूरा करने तथा सप्लाई प्राप्त डीआई व एचडीपीई पाईपलाईन को बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

जिला कलक्टर ने ईआर प्रोजेक्ट समीक्षा कर नर्मदा परियोजना खण्ड भीनमाल के अधिशासी अभियंता बलवीर सैनी को भूमि आवंटन के प्रस्ताव की सूची तैयार कर अगली साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अभी तक शेष 75 ग्राम पंचायतों से नल जल मित्रों के प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों की प्रस्ताव सूची पीएचईडी को उपलब्ध कराने के लिए जिला परिषद की अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार को निर्देशित किया। शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई पेयजल विहीन विद्यालयों एवं वंचित आंगनवाडियों में नल कनेक्शन जोड़ने के लिए पीएचईडी परियेजना विभाग को निर्देश दिए।

बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, वृत जालोर संजय शर्मा ने पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी में प्रस्तुत कर बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर, सीलू-जैसला-भाटकी तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत जिले के 793 गांवों के घरों में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन दिये जानो प्रस्तावित है इसमें वृहद परियोजना अंतर्गत 3,03,982 लक्ष्य की तुलना में 1,36,845 तथा ओटीएमपी योजनाओं अंतर्गत 13,301 लक्ष्य की तुलना में 11,890 तक नल कनेक्शन जोड़े जा चुके है।

विज्ञापन

बैठक में डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता एन.एल. सुथार, आरसीएचओ डॉ. राजकुमार बाजिया, शिक्षा विभाग से नवीश माथुर मीना, कृषि विभाग की सहायक निदेशक जया श्रीमाली, जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता कीर्ति सुन्देशा, जिला परिषद से कुलवंत कालमा, भूजल विभाग से गणपतलाल, अधिशासी अभियंता खण्ड भीनमाल हेमन्त वैष्णव, अधिशासी अभियंता खण्ड जालोर एसबी बैरवा व राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता परियोजना खण्ड भीनमाल बलवीर सैनी, अधिशासी अभियंता एवं त.स. परियोजना दिलीप गोपलानी, अधिशासी अभियंता नर्मदा नहर सांचौर से अनिल कुमार व नितीन जैन, अधिशासी अभियंता परियेजना खण्ड जालोर धर्मचंन्द सोनी, परियेजना सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार, बीएन शर्मा, दिगम्बर सिंह, विपूल टांक, जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार, आईएसए से कैलाश शर्मा, टीपीआई जेजेएम से बी.एस.यादव तथा पीएचईडी परियोजना के संवेदकगण इत्यादि उपस्थित रहे।