स्वामी आत्मानंद जन्मोत्सव 27 को, निकालेंगे वाहन रैली

जालोर। रेलवे ओवरब्रिज के पास स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर में रविवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से 27 अगस्त को स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज की जन्म जयंती महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। गुरु मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री नैन सिंह सांकरणा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने समाज में शिक्षा की अलख जगाई।
विज्ञापन
जालोर समेत प्रदेश में कई स्थानों पर छात्रावासों का निर्माण करवाया। वर्ष 2024 से 2025 तक स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्म को 100 वर्ष पूर्ण होने पर जन्मशताब्दी वर्ष के तहत साल भर विविध आयोजन हुए। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव को लेकर 27 अगस्त को वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली गुरु मंदिर से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरु मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। जहां गुरु मंदिर में महा आरती का आयोजन होगा। वहीं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। बैठक में जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
विज्ञापन