कच्ची बस्तियों एवं ईंट भट्टा क्षेत्रों में 0 से 5 वर्ष तक के 53 बच्चों का हुआ टीकाकरण
जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कच्ची बस्तियों एवं ईंट भट्टा क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के जीरो डोज एवं टीकाकरण से वंचित बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी आवश्यक टीकाकरण सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान टीकाकरण से होने वाले लाभों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार बाजिया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी के निर्देशन एवं बीसीएमओ आहोर डॉ. छैलसिंह एवं यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर सुनील सोलंकी के सहयोग से बुधवार को आहोर ब्लॉक के रायथल एवं चरली में कच्ची बस्तियों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के रायथल में 28 तथा चरली में 25 बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही ईंट भट्टों पर कार्यरत प्रवासी परिवारों की टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए गए साथ ही टीकाकरण के महत्व एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देकर लाभार्थियों को नियमित टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
टीकाकरण के दौरान बच्चों एवं महिलाओं को ओआरएस, जिंक, आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गईं। इस अभियान में यूनिसेफ से जितेंद्र सिंह, सीएचओ तनसुख दास, एएनएम ममता कुमारी एवं विमला, आशा कार्यकर्ता तुलसी, रेखा, मनीषा सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।